Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Android Phone में पॉप-अप ऐड्स से हैं परेशान, Ads को ब्लॉक करने के लिए ये तरीका आएगा काम

फोन का इस्तेमाल करते हुए आप भी कई बार पॉप-अप ऐड्स को लेकर परेशान हुए होंगे। इन ऐड्स की वजह से कई बार काम में भी खलल पैदा हुई होगी। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में पॉप ऐड्स को डिस्प्ले होने से रोका जा सकता है। जी हां एंड्रॉइड फोन पर डिस्प्ले होने वाले पॉप अप ऐड्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
Android Phone में पॉप-अप ऐड्स से हैं परेशान, ऐसे ब्लॉक करें ऐड्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फोन का इस्तेमाल करते हुए आप भी कई बार पॉप-अप ऐड्स को लेकर परेशान हुए होंगे।

एंड्रॉइड फोन में ब्लॉक करें पॉप-अप ऐड्स

इन ऐड्स की वजह से कई बार काम में भी खलल पैदा हुई होगी। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में पॉप ऐड्स को डिस्प्ले होने से रोका जा सकता है। जी हां, एंड्रॉइड फोन पर डिस्प्ले होने वाले पॉप अप ऐड्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है।

एंड्रॉइड फोन की होम स्क्रीन पर पॉप- ऐड्स को ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए फोन की ही एक खास सेटिंग काम आती है। आइए जल्दी से जान लेतें हैं फोन में पॉप-अप ऐड्स को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं-

एंड्रॉइड फोन में ऐसे ब्लॉक करें पॉप-अप ऐड्स

  • सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
  • अब Apps पर टैप करना होगा।
  • अब Special app access पर क्लिक करना होगा।
  • अब Display Over Other Apps पर टैप करना होगा।
  • हो सकता है आपके फोन में यह ऑप्शन App management में ही मिल जाए।
  • Display Over Other Apps में आपको कुछ ऐप्स की लिस्ट नजर आएगी।
  • यहां ऐप्स के आगे टोगल भी नजर आएगा।
  • अपनी सुविधा के मुताबिक ऐप्स के आगे का टोगल ऑफ कर सकते हैं।
  • जिन ऐप्स का टोगल ऑन होगा उन्हें पॉप-ऐड्स डिस्प्ले करने की परमिशन मिल जाती है।

ये भी पढ़ेंः फोन पर दोस्त से कर रहे हैं सीक्रेट बात, Google पर तुंरत नजर आएगा वैसा ही ऐड; इस सेटिंग के ऑन होने पर होता है ऐसा

इसी तरह क्रोम से भी पॉप ऐड्स को ब्लॉक किया जा सकता है-

  • अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Site Settings पर टैप करना होगा।
  • स्क्रोल डाउन कर Pop-ups And Redirects के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • इस सेटिंग के आगे बना टोगल इनेबल है तो इसे डिसेबल करना होगा।