Move to Jagran APP

मोबाइल पर अपनी Google सर्च को कैसे करें स्‍ट्रीमलाइन, काम आएंगे 5 टिप्स और ट्रिक्स

Google अपने कस्टमर्स के लिए बुहत सी खास सुविधाएं लाता है। ऐसे में अगर आप अपने सर्च या ब्राउजिंग को स्ट्रीमलाइन करना चाहते हैं तो इसके भी बहुत से तरीके है। यहां हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे। वॉयस कमांड और हैंडराइटिंग रिकग्निशन और गूगल लेंस जैसी सुविधाएं इसके लिए बुहत काम आती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 25 Jul 2024 12:40 PM (IST)
Hero Image
आपके ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना देंगे 5 गूगल सर्च टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google के दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो अपनी जरूरतों के हिसाब से कंपनी की अलग-अलग सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी ही कुछ सुविधाएं है, जो आपके लिए ब्राउजिंग को आसान बना देती है। अगर आप अपने मोबाइल पर Google सर्च को स्ट्रीमलाइन करना चाहते है और अलग-अलग ऑप्शन की खोज कर रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

मोबाइल पर Google सर्च को स्ट्रीमलाइन करना आपके ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेस्ट बना देता है। गूगल आपको लिए क ऐसे टूल्स और ऑप्शन लाता है, जो इसमें मददगार होते हैं। यहां हम आपके लिए 5 ऐसे ही ऑप्शन को लिस्ट कर रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

हैंडराइटिंग इनपुट का करें इस्तेमाल

  • वैसे तो हम आमतौर पर सर्च बार में टेक्स्ट लिखकर सर्च करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी हैडराइंटिग से भी सर्च को स्ट्रीमलाइन कर सकते हैं।
  • ये एक अनूठा तरीका है, जिसके लिए आपको कुछ सेटिंग करना होती है।
  • यूजर्स Google.com पर जाकर, सर्च सेटिंग एक्सेस करके और 'हैंडराइट' ऑप्शन को टॉगल कर सकते हैं।
  • ऐसे करने के बाद आप अपनी उंगलियों का उपयोग करके सीधे स्क्रीन पर लिख सकते हैं , जिसे सर्च बॉक्स में टाइप्ड टेक्स्ट में बदल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Apple Watch For Your Kids भारत में लॉन्च, घर से बाहर बच्चों की सुरक्षा के लिए काम करेगा वॉच फीचर

सर्कल टू सर्च

  • सैमसंग के गैलेक्सी एस सीरीज और गूगल पिक्सल फोन के साथ ये फीचर काफी चर्चा में आया था।
  • सर्कल टू सर्च एक तरह का टूल है, जिसकी मदद से आप बस एक सर्कल के जरिए किसी भी इमेज से कंटेंट, इमेज को सर्च कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको होम बटन या नेविगेशन बार को लंबे समय तक दबाकर रखना होगा, फिर आप अपनी स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को सर्कल या हाइलाइट कर सकते हैं।
  • गूगल उस कंटेंट, इमेज या प्रोडक्ट के आधार पर सर्च करेगा ।

वॉयस सर्च

  • ये सर्च को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है।
  • इसके लिए आपको Google की वॉयस सर्च के माध्यम से केवल बोलकर अपनी क्वेरी को खोजना है।
  • यूजर्स को बस 'हे Google' बोलकर इसे एक्टिव करना है। इसके बाद अपनी क्वेरी को बोलें और वॉयस असिस्टेंट तुरंत आपको जरूरी रिजल्ट दिखाएगा।

Google लेंस

  • Google लेंस, भी एक एडवांस टूल है, जिसमें आप किसी भी इमेज की मदद से उसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • यह एक AI-संचालित फीचर है, जो आपके कैमरे या गैलरी में मौजूद फोटो को एनालाइज करके एक सही और एक्यूरेट रिजल्ट देता है।
  • ये एक स्टैंडअलोन ऐप के साथ-साथ गूगल सर्च बार में माइक आइकन के बगल में उपलब्ध है।

एडवांस सर्च

  • अगर आप एडवांस सर्च की खोज में है तो गूगल ने आपको इसका भी आप्शन दिया है। इसके लिए आप Google की एडवांस सर्च सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
  • इस टूल को आप google.com/advanced_search पर पा सकते हैं।
  • इसमें आपको अलग-अलग फिल्टर्स और फीड ऑपरेटर का विकल्प मिलता है।
  • इसके अलावा आप किसी साइट या डोमेन, लोकेशन, लैंग्वेज, फाइल टाइप,यूज राइट के आधार पर अपने सर्च को बेहतर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6GB रैम वाले Vivo के दमदार फोन सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट