Move to Jagran APP

अब खराब टीवी को भी लैपटॉप या पीसी से जोड़, ले सकते हैं टीवी का मजा

पूरे दिन काम करने के बाद घर आकर हर कोई टीवी देखना पसंद करता है जिससे वो थोड़ा रिलेक्स महसूस करें। पर कभी कभी होता है कि आपका टीवी ठीक से नहीं चल रहा होता या वो पूरी तरह खराब हो गया होता है

By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 22 May 2016 05:00 PM (IST)
Hero Image

पूरे दिन काम करने के बाद घर आकर हर कोई टीवी देखना पसंद करता है जिससे वो थोड़ा रिलेक्स महसूस करें। पर कभी कभी होता है कि आपका टीवी ठीक से नहीं चल रहा होता या वो पूरी तरह खराब हो गया होता है। अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप को ही टीवी में बदल सकते हैं।

इसके लिए आपको चाहिए:

लैपटॉप
डेस्कटॉप मशीन
टीवी ट्यूनर कार्ड या usb टीवी ट्यूनर

पढ़े, चैटिंग से लेकर पोस्टिंग, इस तरह किसी की भी फेसबुक एक्टिविटीज जान सकते हैं आप

ये हैं वो 9 स्टेप्स जिनकी मदद से आपका लैपटॉप/पीसी एक टीवी में तब्दील हो जाएगा।

1- इसके लिए टीवी ट्यूनर कार्ड या यूएसबी को लैपटॉप/पीसी से कनेक्ट करें जो लैपटॉप/पीसी के लिए सर्वर का काम करेगा।

2- फिर इंटरनेट कनेक्ट कीजिए और मीडिया इनकोडर डाउनलोड कीजिए। डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें और फिर मीडिया इनकोडर को लांच कर दें।

3- इंस्टॉलेशन के बाद विजार्ड का एक नया सेशन आपकी स्क्रीन पर आएगा। इसके बाद Broadcast a Live Event पर टैप करें।

4- अब आपको टीवी के लिए वीडियो और ऑडियो का ऑप्शन मिलेगा। टीवी ट्यूनर के लिए वीडियो का ऑप्शन दिया गया है जिसे डिवाइस के कॉन्फिग्रेशन के मुताबिक सेट करें और यही प्रोसेस ऑडियो के साथ भी दोहराएं। इसके बाद नेक्सट पर टैप करें।

पढ़े, इन 5 सिंपल स्टेप्स से रिकवर होंगे गलती से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स

5- अब आपके सामने होगी एक ब्रॉडकास्ट कनेक्शन विंडो। जिसमें स्पेसिफाई पोर्ट पूछा जाएगा। इसमें आपको Find a Free Port को सेलेक्ट करना है।

6- जो यूआरएल आपकी स्क्रीन पर शो हो रहा है उसे कॉपी करें।

7- इनकोडिंग का जो ऑप्शन आएगा उसे वायरलेस कनेक्शन के हिसाब से सेट करें।

8- अब आपके पास एक मैसेज आएगा जिसे कॉन्फिग्रेशन के बारे में अच्छे से पढ़कर ओके कर दें।

9- फिर टीवी ब्राडकास्ट के ऑप्शन के पास Start Encoding पर टैप करें।

10- अब आप विंडोज मीडिया प्लेयर को लांच करें और फाइल में जाकर Open URL पर क्लिक करें। अब जिस URL को आपने कॉपी किया है उसे यहां पेस्ट कर दें।

11- अब ओके पर क्लिक करें और अपने लैपटॉप/पीसी में टीवी का आनंद लें।