Block Apps From Internet: फोन में बराबर चलेगा इंटरनेट, केवल एक App के लिए डिसेबल हो जाएगी डेटा सर्विस
क्या आप जानते हैं फोन में नेट ऑन होने के साथ किसी एक स्पेसिफिक ऐप के लिए डेटा को बंद (stop an app from using the Internet) किया जा सकता है।जी हां एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए डेटा Connectivity Option या More Connectivity Option के साथ इस फीचर को इनेबल किया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है। फोन में मोबाइल ऐप्स के बिना शायद ही किसी काम की कल्पना की जा सकती है। हालांकि, कई बार फोन में मौजूद ऐप्स जरूरत के साथ परेशानी भी बनने लगते हैं।
एक ऐप के लिए बंद कर सकते हैं नेट
क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन यूजर किसी एक स्पेसिफिक मोबाइल ऐप के लिए डेटा सेटिंग को ऑफ (stop an app from using the Internet) कर सकते हैं।
जी हां, इसका मतलब होगा कि फोन में डेटा तो ऑन होगा, लेकिन एक स्पेसिफिक ऐप के लिए यह डेटा ऑफ (turn off mobile data for individual apps) वाली ही स्थिति होगी। इस आर्टिकल में किसी एक स्पेसिफिक ऐप के लिए नेट बंद करने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-
फोन में किसी एक ऐप के लिए ऐसे बंद करें नेट
- सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
- अब Connectivity Option या More Connectivity Option पर क्लिक करना होगा।
- अब Data Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब फोन में मौजूद ऐप्स की लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब जिस ऐप के लिए डेटा सर्विस बंद करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही मोबाइल डेटा का टॉगल ऑफ कर देते हैं, नेट ऑन होने के बाद भी ऐप के लिए नेट ऑफ ही रहेगा।
ये भी पढ़ेंः बिना नाम सर्च किए डाउनलोड हो जाएगा Smartphone में ऐप, Google Play Store पर मिलता है ये तगड़ा फीचर