WhatApp पर खुद के फोटो से ऐसे बनाएं स्टीकर्स, नहीं होगी अब किसी दूसरे ऐप की जरूरत
वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं तो दोस्तों को स्टीकर्स भी भेजते होंगे। कैसा हो अगर आप खुद की फोटो को ही स्टीकर बना कर सेंड करें। जी हां ऐसा किया जा सकता है। वॉट्सऐप परफोटो से स्टीकर बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।दरअसल हाल ही में वॉट्सऐप ने आईओएस यूजर्स के लिए फोटो से स्टीकर बनाने की यह सुविधा पेश की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं तो दोस्तों को स्टीकर्स भी भेजते होंगे। कैसा हो अगर आप खुद की फोटो को ही स्टीकर बना कर सेंड करें। जी हां, ऐसा किया जा सकता है। वॉट्सऐप परफोटो से स्टीकर बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।
फोटो से बना सकते हैं स्टीकर
fun news! you can now turn your photos into stickers or edit existing stickers 🤩
in other news, you’ll likely have to show the entire group chat how you did it
rolling out now on iOS pic.twitter.com/Q21P85eSpg
— WhatsApp (@WhatsApp) January 11, 2024
दरअसल, हाल ही में वॉट्सऐप ने आईओएस यूजर्स के लिए फोटो से स्टीकर बनाने की यह सुविधा पेश की है। इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजर पहले से मौजूद स्टीकर्स को भी एडिट कर भेज सकते हैं।
फोटो से ऐसे बनाएं स्टीकर
- इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी चैट पर आना होगा।
- अब स्टीकर पर क्लिक करना होगा।
- अब क्रिएट स्टीकर के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- एल्बम के ऑप्शन पर क्लिक कर गैलरी से पिक्चर सेलेक्ट करनी होगी।
- इस फोटो के साथ कुछ टैक्सट ऐड करना होगा।
- टैक्स्ट को ऐड करने के बाद पहले से मौजूृद स्टीकर को ऐड कर सकते हैं।
- स्टीकर क्रिएट करने के बाद इसे सेंड करना होगा।
दोबारा किया जा सकेगा स्टीकर इस्तेमाल
वॉट्सऐप का दावा है कि इस नई सुविधा के साथ वॉट्सऐप यूजर का डेटा एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहता है। यानी दो लोगों के बीच शेयर किया गया कोई भी स्टीकर किसी तीसरे की पहुंच से बाहर रहता है।फोटो से स्टीकर क्रिएट करने के बाद इसे अपने स्टीकर्स में ऐड भी किया जा सकता है। इस स्टीकर का इस्तेमाल भविष्य में दोबारा किसी दूसरी चैट के लिए किया जा सकेगा।