Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Smartphone Apps को अनइन्स्टॉल करने से पहले जरूर करें ये काम, इन बातों का रखना होगा ध्यान

बहुत कम यूजर्स को इस बात की जानकारी होती है कि ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले ऐप से लॉग आउट करना और दी गई सारी परमिशन को रिमूव करना जरूरी होता है। अगर आप भी स्मार्टफोन से ऐप्स को डिलीट करने से पहले लॉग आउट करना और परमिशन रिमूव करना भूल जाते हैं तो ये आपके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 08 Aug 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
Smartphone Apps को अनइन्स्टॉल करने से पहले कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड फोन में ऐप्स इंस्टॉल करने का प्रोसेस तो आसान है, लेकिन ऐप को फोन से अनइंस्टॉल करना इतना भी आसान काम नहीं होता। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो ऐप को अनइंस्टॉल करना एक टैप का काम समझते हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपकी काम की जानकारी वाला हो सकता है।

बहुत कम यूजर्स को इस बात की जानकारी होती है कि ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले ऐप से लॉग आउट करना और दी गई सारी परमिशन को रिमूव करना जरूरी होता है। इस आर्टिकल में फोन से ऐप्स को अनइंस्टॉल करने का ही सही प्रोसेस बता रहे हैं।

ऐप को अनइन्स्टॉल करने से पहले ये काम जरूरी

ऐप को अनइन्स्टॉल करने से पहले जरूरी है कि आप ऐप से लॉग-आउट करें। इसके बाद जरूरी है कि ऐप को दी गई सारी परमिशन,कैश डेटा, लोकेशन, कॉन्टेक्ट, मीडिया फाइल्स, माइक्रोफोन की जानकारी हटा ली जाएं।

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप को सेलेक्ट कर इस जरूरी डेटा को रिमूव कर सकते हैं।

अगर आप फोन से किसी ऐप को अनइन्स्टॉल कर चुके हैं और परमिशन डिलीट करना भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐप परमिशन को ऐप अनइन्स्टॉल करने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं-

ऐप को अनइन्स्टॉल करने के बाद ये काम जरूरी

  • इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर गूगल पर टैप करना होगा।
  • यहां setting for Google Apps के सेक्शन पर आना होगा।
  • यहां connected apps को चेक करना होगा।
  • connected apps पर क्लिक करने के साथ ही उन ऐप्स को देख सकेंगे जिन्हें आपने परमिशन दी थी।
  • ऐप परमिशन को डिलीट करने के लिए ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद remove access पर टैप करने के साथ इसे डिलीट करना होगा।