Voter ID Card में ऑनलाइन DOB चेंज करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
Voter ID Card में Online डेट ऑफ बर्थ करेक्शन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। यह सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। इसके बिना चुनाव में वोट डालना मुश्किल है। ऐसे में अगर इसमें DOB करेक्शन करवाना है तो आप कुछ स्टेप को फॉलो करके ये काम आसानी से कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीख नजदीक आ चुकी है। वोट डालने के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। ऐसे में बिना वोटरआईडी कार्ड के वोट डालना मुश्किल है। कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके Voter ID कार्ड में कुछ करेक्शन होना होता है। लेकिन उन्हें इसका सही तरीका नहीं पता होता है।
यहां हम वोटरआई कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन (Voter ID Card Online Correction) का पूरा पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। जिसे फॉलो करके आप DOB घर बैठे ही चेंज कर पाएंगे।
Voter ID Card में DOB चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट
- वोटरआई कार्ड में ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- आपके पास स्कूल, नगरपालिका अधिकारियों, या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा दिया जाने वाला बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- इसके अलावा 5, 8, 10 और 12 की मार्कशीट होनी चाहिए। ध्यान दें 5 और 8 वीं कक्षा की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए।
अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
स्टेप 1- सबसे पहले NVSP की ऑफिशियल वेबसाइट www.nvsp.in/ जाना है। और होम पेज पर आ जाना है।स्टेप 2- लॉगिन इन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर रजिस्टर करना है।
स्टेप 3- अब "Form – 8 (Correction of entries in electoral roll)" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।स्टेप 4- यहां आपसे कुछ जरूरी डिटेल मांगी जाएंगी। जिसमें राज्य, डिस्ट्रिक्ट, विधानसभा, पार्लियामेंट्री कांस्टीट्यूएंसी फिल कर देनी है।
स्टेप 5- अब नाम, सरनेम, सीरियल नंबर,EPIC (इलेक्टर फोटो आईडेंडिटी कार्ड) नंबर डालने का ऑप्शन आएगा।स्टेप 6- यहां डेट ऑफ बर्थ सेक्शन को खोजना है और डीओबी फिल कर देनी है। कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिन्हें अपलोड कर देना है।स्टेप 7- डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।स्टेप 8- अब एक ईमेल आएगा, जिसमें आपके मतदाता पहचान पत्र आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए एक लिंक होगा। अगर सब कुछ सही रहता है तो 30 दिनों के अंदर अपडेटेड डीओबी के साथ वोटरआई कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बचपन में खिंचवाई थी आधार की फोटो तो अब बदलने का आ गया है टाइम, जानिए कैसे कर सकते हैं अपडेट