अनजान जगह एक्सप्लोर करना होगा मजेदार, iPhone यूजर्स Google Maps में Street View का ऐसे करें इस्तेमाल
How To Use Google Maps Street View Feature In iPhone अगर आप आईओएस यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। टेक कंपनी गूगल के पॉपुलर वेब मैपिंग प्लेटफॉर्म गूगल मैप्स का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को Street View फीचर की सुविधा भी मिलती है। यह आईफोन यूजर के लिए कैसे काम करता है यहां बता रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 25 Jun 2023 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप आईफोन यूजर हैं और गूगल के पॉपुलर वेब मैपिंग प्लेटफॉर्म गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में गूगल मैप के Street View फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
क्या है गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू फीचर?
दरअसल गूगल मैप्स के इस फीचर की मदद से यूजर को किसी भी लोकेशन की स्ट्रीट-लेवल इमेज देखने में मदद मिलती है।
गूगल मैप्स का यह फीचर कई देशों के सैकड़ों शहरों को कवर करते हुए लाखों स्ट्रीट्स का डेटा रखता है। यानी गूगल मैप्स के इस फीचर की मदद से यूजर किसी अनजान शहर में आसपास की जगह एक्सप्लोर करने से लेकर ट्रिप प्लान कर सकता है।
Google Maps में स्ट्रीट व्यू फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
- गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आईफोन में Google Maps ओपन करना होगा।
- मैप पर पिन ड्रॉप कर प्लेस को सेलेक्ट कर सकते हैं, या प्लेस को सर्च भी कर सकते हैं।
- पिन ड्रॉप करने के लिए मैप पर प्लेस को टच कर होल्ड करना होगा।
- बॉटम बार में प्लेस के नाम और एडरेस पर टैप करना होगा।
- स्क्रोल करने पर Street View के साथ लेबल होने वाली फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
- अब बैक पर टैप करना होगा।
प्लेस मार्कर पर टैप करने के बाद किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा?
- आईफोन में Google Maps ओपन करना होगा।
- place marker पर टैप करना होगा।
- बॉटम बार में प्लेस के नाम और एडरेस पर टैप करना होगा
- ।स्क्रोल करने पर Street View के साथ लेबल होने वाली फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
- अब बैक पर टैप करना होगा।
Street View Layer कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले आईफोन में Google Maps ओपन करना होगा।
- टॉप पर Layers पर टैप कर Street View पर क्लिक करना होगा।
- मैप पर ब्लू लाइन्स स्ट्रीट व्यू कवरेज को इंटीकेट करती नजर आएंगी।
- मैप पर किसी भी ब्लू लाइन पर टैप करने के साथ ही स्ट्रीट व्यू पा सकते हैं।