Move to Jagran APP

Instagram Tips: 3D अवतार का इस्तेमाल कर ऐसे बनाए इंस्टाग्राम रील्स, ये है पूरा तरीका

हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए 3D अवतारों की घोषणा की जो केवल Instagram पर चैट पर उपलब्ध थे। अब इन्हें इंस्टाग्राम पर रील्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूजर्स अपने अवतारों को कस्टमाइज करके उन्हें DM रील्स या स्टोरीज में भेज सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 01:37 PM (IST)
Hero Image
process of using Meta 3D Avatar in Instagram reels
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का फोटो विडियो शेयरिंग प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है। कंपनी समय- समय पर इसके फीचर्स में बदलाव करती रहती है या नया फीचर जोड़ती रहती है। इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने इंस्टाग्राम ऐप के लिए 3D अवतार पेश किया था।

3D अवतारों का रील्स में इस्तेमाल

पहले अवतार केवल स्टोरीज पर रिएक्शन देने और चैट में शेयर करने के लिए उपलब्ध थे। हालांकि, हाल ही में एक अपडेट ने इन अवतारों को इंस्टाग्राम रील्स में जोड़ा है, जानकारी के लिए बता दें कि ये इंस्टाग्राम का शॉर्ट-फॉर्म वीडियो क्रिएशन फीचर है। इसका मलतब है कि अब यूजर्स इन 3D अवतारों को रील्स में इस्तेमाल करके अपने दोस्तों या फॉलोवर्स के साथ भी साझा कर सकते हैं।

क्या है मेटा अवतार?

Instagram यूजर्स के पास अपने 3D अवतारों को पर्सनलाइज करने का विकल्प होता है, ताकि वह अपनी समानता को बेहतर ढंग से अपने अवतार में दिखा सकें और उन्हें DMs, रील्स या स्टोरीज़ में उपयोग किया जा सके। इसके अलावा आप या तो एक नया इंस्टाग्राम अवतार बना सकते हैं या अपने वर्तमान फेसबुक अवतार को इम्पोर्ट भी कर सकते हैं।

जब एक बार आपका Instagram 3D अवतार बन जाता है, तो आप इसे यह DM, स्टोरीज़ और रील्स के माध्यम से साझा कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे की Instagram Reels को 3D अवतारों के साथ कैसे शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio True 5G : गुजरात के 33 जिलों में 5G लाने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो

इंस्टाग्राम रील्स में कैसे शेयर करे अवतार?

  • सबसे पहले अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब बाएं ओर स्वाइप करें और रील्स टैब पर जाएं।
  • अपनी रील को अपनी पसंद के अनुसार रिकॉर्ड करें, और एडिट करते समय, ऊपर दाईं ओर उपलब्ध स्टिकर बटन पर टैप करें।
  • अब अवतार विकल्प पर टैप करें और उस अवतार रिएक्शन का चयन करें जिसे आप अपनी रील में जोड़ना चाहते हैं।

  • एक बार एडिटिंग पूरी हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद कैप्शन सहित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और शेयर करें।
  • इसके अलावा अगर आप चाहें तो लोगों को टैग करके भी रील्स शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा मेटा ने अवतार स्टोर के लॉन्च की भी घोषणा की है। यह यूजर्स को अपने अवतार को स्टाइल करने के लिए डिजिटल आउटफिट खरीदने की सुविधा देता है। कंपनी ने ऑनलाइन स्टोर को चुनिंदा देशों में रोल आउट करना शुरू कर दिया है । इस स्टोर में Balenciaga, Prada, और Thom Browne ब्रांड के डिजिटल आउटफिट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Black Friday Sale 2022: Amazon इन डिवाइस पर दे रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स और डील