Move to Jagran APP

पावर बटन प्रेस किए बगैर झट से ऑन होगा Smartphone, पलक झपकते ही डिस्प्ले हो जाएगी एक्टिव

How To Use Smartphone Without Wasting Time On Pressing Power Button कई बार स्मार्टफोन की जरूरत इतनी जल्दी में पड़ती है कि यूजर के पास पावर बटन को प्रेस कर फोन को ऑन करने तक का समय नहीं होता है। ऐसे में कुछ स्मार्टफोन ट्रिक्स आपका काम बेहद आसान बना सकती हैं। पलक झपकते ही डिस्प्ले ऑन की जा सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 03:44 PM (IST)
Hero Image
How To Use Smartphone Without Wasting Time On Pressing Power Button
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन आज हर दूसरे यूजर की जरूरत है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक के काम एक छोटे से डिवाइस की मदद से सेकंडों में हो रहे हैं। हर काम जल्दी हों और उन्हें करने में कम से कम समय लगे यही हर यूजर की कोशिश होती है।

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है जब आप बहुत जल्दी में रहे हों और स्मार्टफोन को तुरंत इस्तेमाल न कर पाए हों, क्योंकि इसके लिए पहले पावर बटन दबाने और पासवर्ड, पैटर्न डालने की झंझट आई हो। अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना चुटकियों का काम होगा-

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सेटिंग का इस्तेमाल

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन यूजर हैं जिसे स्मार्टफोन की जरूरत समय- समय पर पड़ती रहती है तो आपके लिए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सेटिंग काम की हो सकती है। इस सेटिंग की मदद से आप फोन के डिस्प्ले को बार-बार अवेक करने में समय की बचत कर सकते हैं। फोन की स्क्रीन पर टैप करने के साथ ही आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन की ऑटो राइज और स्लीप सेटिंग का इस्तेमाल

फोन की जरूरत बार-बार पड़ती है तो ये ट्रिक आपके काम आ सकती है। आप प्ले स्टोर से एक बढ़िया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो फोन के राइज और स्लीप को मैनेज कर सके। कई ऐसे ऐप मौजूद हैं जो स्मार्टफोन को हाथ में उठाने के साथ ही राइज और फोन टेबल पर रखने के साथ ही स्लीप मोड पर चले जाते हैं।

बायोमैट्रिक सेंसर का कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहते हैं तो बायोमैट्रिक सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पासवर्ड और पिन के साथ फोन को वेक होने में समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर फोन के सेंसर पर फिंगर प्लेस करने के साथ ही फोन को सेकंड भर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

डबल टैप सेटिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन को जल्दी से इस्तेमाल करने के लिए ही डबल टैप सेटिंग काम आती है। इस सेटिंग के साथ फोन को इस्तेमाल करने के लिए डिस्प्ले पर दो बार फिंगर से टैप करने की जरूरत भर होती है। ऐसेा करने के साथ फोन इस्तेमाल किया जा सकता है।