Move to Jagran APP

Google Pay के स्प्लिट बिल फीचर का कैसे करें इस्तेमाल, यहां है पूरा तरीका

गूगल पे (Google Pay) के प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं। इनमें से सबसे खास स्प्लिट फीचर है। इसकी मदद से आप बिल को बांट सकते हैं। हम आपको यहां इस फीचर का इस्तेमाल का तरीका बताने जा रहे हैं।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 28 Dec 2021 08:33 AM (IST)
Hero Image
GPAY की प्रतीकात्मक फाइल फोटो आईस्टॉक से ली गई है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब आप दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं, तो हमेशा बिल के बंटवारे की समस्या होती है। चूँकि भारत में आजकल अधिकांश लोग पेमेंट करने के लिए गूगल पे (Google Pay) ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस ही चीज को ध्यान में रखकर गूगल ने पिछले महीने स्प्लिट बिल (Split Feature) नामक फीचर पेश किया था, जिसके जरिए बिल का विभाजित किया सकता है। आज इस खबर में हम आपको गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं...

स्टेप 1 : ग्रुप क्रिएट करें

  • सबसे पहले आपको गूगल पे पर ग्रुप बनाना होगा, इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :-
  • गूगल पे ऐप अपने फोन में ओपन करें
  • न्यू पेमेंट पर टैप करके न्यू ग्रुप पर क्लिक करें
  • इसमें उन कॉन्टैक्ट्स को जोड़ें, जिनके साथ आप बिल बांटना चाहते हैं
  • अब ग्रुप को नाम देकर क्रिएट पर क्लिक करें
  • इस तरह आपका गूगल पे पर ग्रुप बन जाएगा
स्टेप 2 : स्प्लिट बिल फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • गूगल पे पर बने ग्रुप को ओपन करें
  • यहां आपको स्प्लिट बिल फीचर का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करके बिल की अमाउंट एंटर करें
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद बिल की अमाउंट ग्रुप मेंबर्स के बीच विभाजित हो जाएगी
  • इस तरह आप स्प्लिट बिल फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे

स्टेप 3 : इस तरह करें ग्रुप डिलीट

  • बिल के भुगतान के बाद आप ग्रुप डिलीट कर सकते हैं, इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-
  • गूगल पे पर ग्रुप ओपन करें
  • इसके बाद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां आप क्लोस रिक्वेस्ट पर टैप करें
  • इसके अलावा आप सेटिंग में जाकर माइनस बटन दबाकर ग्रुप मेंबर को डिलीट कर सकते हैं
  • साथ ही आप लीव ग्रुप ऑप्शन पर टैप करके आप ग्रुप को छोड़ सकते हैं