एक साथ दो स्मार्टफोन में चला सकते हैं WhatsApp, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका
WhatsApp आज हर कोई चलाता है क्योंकि यह ऐप अब सभी की जरूरत बन चुकी है। इसी कारण कई बार यूजर्स इस ऐप को अपने 2 स्मार्टफोन में एक साथ चलाना चाहते हैं। अब कंपनी ने यह फीचर देना शुरू कर दिया है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp जल्द ही यूजर्स को अपने अकाउंट को एक अन्य फोन के साथ एंड्रॉइड टैबलेट से भी लिंक करने की अनुमति देगा। जिससे यूजर्स अपना एक ही WhatsApp अकाउंट को 2 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं। कंपनी ने इस साल लिंक्ड डिवाइसेज का फीचर लॉन्च किया था। यह नया फीचर भी उसी का विस्तार होगा।
क्या यह फीचर उपलब्ध हो चुका है
फिलहाल यह नया फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए भी जल्द उपलब्ध करेगी।
वर्तमान में यूजर्स अपने अकाउंट को सिर्फ एक ही स्मार्टफोन पर चला सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को चार अन्य डिवाइस जैसे डेस्कटॉप,लैपटॉप, टैबलेट आदि से लिंक करने की अनुमति मिलती है।
बीटा यूजर्स दो मोबाइल में कैसे WhatsApp चलाएं
- सबसे पहले आपने जिस फोन में WhatsApp साइन इन कर रखा है, उसमें WhatsApp खोलें।
- अब ऐप में टॉप राइट कॉर्नर में दिख रही तीन डॉट आइकन पर टैप करें।
- फिर 'लिंक्ड डिवाइसेस' विकल्प पर टैप करें।
- अंत में 'लिंक ए डिवाइस' विकल्प पर टैप करें जिसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर क्यूआर कोड आ जाएगा।
- इसके बाद अपने दूसरे फोन को WhatsApp से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करें।
- अब आप दूसरे फोन में WhatsApp खोलें और फिर लॉग इन करें।
- अब यहाँ भी आप राइट साइड में दिख रही तीन-डॉट आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद 'लिंक ए डिवाइस' विकल्प पर टैप करें।
- अंत में आपने अपने दूसरे स्मार्टफोन से पहले वाले फोन के क्यूआर कोड को स्कैन करना है। जिसके बाद आपके दो फोन में एक साथ WhatsApp चल सकेगा।