Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Meta Threds अकाउंट को ऐसे कर सकते हैं प्राइवेट, जानें Like छुपाने का तरीका; इन स्टेप को करें फॉलो

Meta Threads Account Private Tips and Tricks इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स की अलग-अलग सेटिंग्स मौजूद हैं। अगर आप अपने मेटा थ्रेड्स अकाउंट प्राइवेट और सिक्योर करना चाहते हैं तो आप थ्रेड्स की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं जिसके बारे में आपको बताने वाले हैं। आप बस कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके सेटिंग से इसे बदल सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 09:10 PM (IST)
Hero Image
अगर आप अपने मेटा थ्रेड्स अकाउंट प्राइवेट और सिक्योर करना चाहते हैं तो करें ये सेटिंग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ कई ऐप ने एंट्री मारी है जिसमें Meta का Threads काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है। थ्रेड्स को लॉन्च करने के पीछे की वजह ट्विटर (अब X) है। नए ऐप में ढेरों फीचर इंस्टाग्राम जैसे ही मिलते हैं।

ऐप पर स्क्रॉलिंग बटरी है, यूआई और एनिमेशन इंस्टाग्राम के जैसा ही है। इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स की अलग-अलग सेटिंग्स मौजूद हैं। अगर आप अपने मेटा थ्रेड्स अकाउंट प्राइवेट और सिक्योर करना चाहते हैं तो आप थ्रेड्स की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं जिसके बारे में आपको बताने वाले हैं। आप बस कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके सेटिंग से इसे बदल सकते हैं।

Meta Threads अकाउंट को प्राइवेट कैसे बनाएं

  • स्टेप 1: अपने iPhone या Android फ़ोन पर थ्रेड्स ऐप खोलें।
  • स्टेप 2: नीचे दाएं कोने पर अपने प्रोफ़ाइल बटन पर टैप करें।
  • स्टेप 3: इंस्टाग्राम आइकन के बगल में ऊपरी दाएं कोने पर दो डॉट पर टैप करें।
  • स्टेप 4: Privacy टैब खोलें।
  • स्टेप 5: अब, अपने अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए Private Profile ऑप्शन को ऑन करें।

Meta Threads पर अकाउंट को कैसे ब्लॉक या म्यूट करें

  • स्टेप 1: अपने iPhone या Android फ़ोन पर थ्रेड्स ऐप खोलें।
  • स्टेप 2: वह प्रोफ़ाइल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • स्टेप 3: ऊपरी दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करें।
  • स्टेप 4: BLOCK पर टैप करें। ब्लॉक करने के अलावा, आप अकाउंट को बैन या म्यूट भी कर सकते हैं।

Meta Threads पर लाइक कैसे छुपाएं

स्टेप 1: अपने iPhone या Android फ़ोन पर थ्रेड्स ऐप खोलें।

स्टेप 2: नीचे दाएं कोने पर अपने प्रोफ़ाइल बटन पर टैप करें।

स्टेप 3: इंस्टाग्राम आइकन के बगल में ऊपरी दाएं कोने पर दो डॉट पर टैप करें।

स्टेप 4: Privacy टैब खोलें।

स्टेप 5: Hide Like पर टैप करें। यह आपको इंस्टाग्राम के सेटिंग पेज पर ले जाएगा, जहां आप सीधे लाइक छिपा सकते हैं।