Apple यूजर्स के सिर मंडराया एक नया खतरा, iCloud calendar spam बना साइबर अपराधियों का हथकंडा
एपल यूजर्स की सुरक्षा एक बार फिर खतरे में नजर आ रही है। इस बार साइबर अपराधी आईक्लाउड इमेल अकाउंट ( iCloud email account) के जरिए सभी को टारगेट कर रहे हैं। iCloud Calendar Spam के जरिए साइबर अपराधियों को एक्टिव एपल ईमेल अकाउंट की जानकारी मिल रही है। इतना ही नहीं यूजर्स ने आईक्लाउड फोटो शेयरिंग लाइब्रेरी में भी स्पैम मिलने की शिकायतें की हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल यूजर्स को इन दिनों अनचाहे कैलेंडर इनविटेशन मिल रहे हैं। इन मैसेज के साथ आईक्लाउड इमेल अकाउंट ( iCloud email account) के जरिए सभी को टारगेट किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, यूजर्स ने आईक्लाउड फोटो शेयरिंग लाइब्रेरी में भी स्पैम मिलने की शिकायतें की हैं।
क्या है iCloud calendar spam
दरअसल, यूजर्स को इस तरह के स्पैम मैसेज एपल कैलेंडर (iCloud Calendar Spam) में ऑटोमेटेड प्रोसेस को अप्लाई करने की खामियों के चलते आ रहे हैं।इस प्रॉसेस के साथ किसी भी इवेंट को लेकर अपॉइन्टमेंट और रिक्वेस्ट कन्फर्मेशन हो रहा है। जो कि एपल यूजर्स की सेफ्टी को खतरे में डाल रहा है।
जैसे ही एपल यूजर इस तरह के अनजान इनविटेशन को डिकलाइन कर रहे हैं कैलेंडर सिस्टम की वजह से इसकी खबर सेंडर को लग रही है।सेंडर यानी स्पैम मैसेज भेजने वाले साइबर अपराधियों को इस खबर के साथ जानकारी मिल रही है कि यूजर का ईमेल अकाउंट वैलिड है और साथ ही लाइव भी है।