Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लंबे समय से अपडेट नहीं किया है आधार तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप, UIDAI दे रहा मौका; आज ही कर लें ये काम

आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आप इसे अपने पहचान पत्र रुप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपने लंबे समय से इसे अपडेट नहीं किया है तो अब आपके पास मौका है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 31 Dec 2022 01:02 PM (IST)
Hero Image
Update your document if did not update with in 10 years

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भारतीय हैं तो आप आधार कार्ड का महत्व अच्छी तरह से समझते होंगें। यह एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो हर सरकारी कामों में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रुप में भी किया जाता है। आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भारत के निवासियों को UIDAI द्वारा दिया जानें वाला 12 अंकों की एक रेंडम नंबर है। इसके अलावा इस डॉक्यूमेंट में फोन नंबर, एडरेस, और उम्र लिखी होती है।

अपडेट कर सकते हैं आधार

आधार दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल पहचान कार्यक्रम में से एक है, जो बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय आधारित यूनिक डिजिटल पहचान देता है। इसे कभी भी, कहीं भी प्रमाणित किया जा सकता है, जो डुप्लिकेट और नकली पहचान की समस्या को खत्म कर देता है। इस कारण आपके के लिए भी अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट रखना जरूरी हो जाता है।

यह भी पढ़ें - OnePlus के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मिलते हैं 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्ज जैसे फीचर

जारी किए गए 135 करोड़ से अधिक आधार नंबर

बता दें कि 30 नवंबर तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 135 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी किए हैं। पिछले महीने UIDAI ने कहा था कि वह यूजर्स को 10 साल पहले जारी किए गए अपने कार्ड के डिटेल को अपडेट करने की अनुमति देना शुरू कर रहा है।

अपडेट करें अपना आधार कार्ड

अब UIDAI ने कहा कि जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले जारी किया था और इन वर्षों में या उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया ।यह सही मौका ताकि वे अपने दस्तावेज अपडेट करवा सकें। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निवासियों के हित में है कि वे अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें।

आधार को कैसे अपडेट करें?

हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार में पते को कैसे अपडेट कर सकते हैं। मान लिजिए आपने घर बदल लिया है तो आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट कर सकते है।

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब मेरा आधार' टैब के तहत, 'Update Demographics Data and Check status' चुनें।
  • यहां आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
  • इसके बाद आपको 'लॉगिन' पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करेंऔर Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, 'अपडेट आधार ऑनलाइन ' चुनें।
  • दिखाए गए निर्देश पढ़ें और 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वह डाटा फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। बता दें कि आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा। 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें।
  • विवरण सही होने पर रिक्वेस्ट सबमिट करें।
  • आपको भुगतान पोर्टल पर रीडायरेक्ट  किया जाएगा और पता अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें - नए साल में 5G का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, आपकी जेब पर पड़ने वाला है इतना असर