Move to Jagran APP

Smartphone Tips: फोन चार्ज नहीं हो रहा तो सर्विस सेंटर जाने से पहले ये टिप्स करें फॉलो, घर पर ही बनेगी बात

Smartphone Tips स्मार्टफोन आज के समय में एक जरूरी उपकरण है और इसमें खराबी होने के कारण हम कई बार परेशान हो जाते हैं। अक्सर होता है कि फोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है और हम सर्विस सेंटर का रुख कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें घर पर ही फॉलो करने से ये परेशानी दूर हो सकती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 12 Feb 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
फोन चार्ज नहीं हो रहा हो तो अपनाएं ये टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन हमारी सबसे अहम जरूरतों में से एक है। अधिकतर काम इसके जरिये हो पाते हैं। हालांकि कई बार होता है कि स्मार्टफोन में कुछ ऐसी कमियां आ जाती हैं। जिनकी वजह से बहुत परेशानी आती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जब फोन चार्ज न हो रहा हो तो हम यहां कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जो सर्विस सेंटर जाने से पहले ट्राई कर लेनी चाहिए।

चेक करें चार्जिंग केबल

अगर फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो चार्जिंग केबल खराब होने की वजह से ऐसा हो सकता है। कई बार होता है कि फोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है और हम परेशान होने लगते हैं, जबकि ऐसी स्थिति में चार्जिंग केबल को चेक कर लेना चाहिए। इसकी वजह से ये परेशानी दूर हो सकती है।

चार्जिंग पोर्ट में कमी या धूल

कई बार होता है कि पोर्ट में खराबी आने पर ये समस्या खड़ी हो जाती है या फिर उसमें धूल जम जाती है। जिसकी वजह से फोन चार्ज नहीं होता है। इस परेशानी को घर पर ही दूर करने के लिए आप पोर्ट को साफ कर सकते हैं। इससे काफी हद तक ये परेशानी दूर हो सकती है।

ढीला कनेक्शन

फोन ने चार्जिंग लेना बंद कर दिया है तो उसके कनेक्शन को चेक करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि कई बार कनेक्शन ढीला होने के कारण भी ऐसा होता है। ऐसे में हमें सर्विस सेंटर जाने से पहले उसे चेक कर लेना चाहिए। इससे फोन चार्ज होना शुरू हो सकता है।

पावर सॉकेट बन सकती है वजह

अगर पावर सॉकेट में परेशानी आती है तो भी फोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है। सर्विस सेंटर जाने से पहले पावर सॉकेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

एडाप्टर में कमी

चार्जर मुख्य पार्ट एडाप्टर होता है और इसमें कमी होने का मतलब है कि आपका फोन चार्ज नहीं होगा। फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो उसके एडाप्टर को भी एक बार जरूर चेक कर लें। अगर उसमें कोई कमी दिखती है तभी सर्विस सेंटर जाना चाहिए।

टूटा हुआ चार्जिंग पोर्ट

फोन में लगा चार्जिंग पोर्ट अगर टूटा हुआ है तो, कितनी भी कोशिश कर लें आपका फोन चार्ज नहीं होगा। ये परेशानी उस समय आती है जब हम चार्जिंग के दौरान ही लगातार फोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि फोन को चार्जिंग वक्त न यूज करें।

ये भी पढ़ें- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Poco X6 5G की पहली सेल हुई लाइव, इतने रुपये में कर सकते हैं खरीदारी

<