Move to Jagran APP

भूल गए हैं फेसबुक का पासवर्ड तो न हों परेशान, एंड्रॉइड और iPhone में ऐसे करें पता

फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं और रीसेट भी नहीं करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में ही पासवर्ड पता किया जा सकता है। इसके लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है। फेसबुक के अलावा दूसरे ऐप्स के पासवर्ड भी इस तरह से पता किए जा सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 08 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
फेसबुक पासवर्ड पता करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। लेकिन आज के वक्त में हमारे स्मार्टफोन में कई सारे ऐप्स होते हैं, जिनका पासवर्ड याद रखना बहुत जटिल काम हो जाता है। पासवर्ड भूल जाने की स्थिति सिर्फ रीसेट करने का ही ऑप्शन बचता है।

अगर आप अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको रीसेट करने की जरूरत नहीं है। बल्कि बिना रीसेट किए भी एक ट्रिक से पासवर्ड को पता किया जा सकता है। यहां एंड्रॉइड और आईफोन दोनों में ही फेसबुक पासवर्ड पता करने का तरीका बता रहे हैं।

एंड्रॉइड में कैसे पता करें पासवर्ड

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पासवर्ड पता किया जा सकता है।

स्टेप 1- सबसे पहले फोन की सेटिंग ओपन कर लें और फिर नीचे गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- गूगल पर क्लिक करने के बाद ‘Manage your Google Account’ विकल्प पर टैप करें।

स्टेप 3- इसके बाद सिक्योरिटी और फिर पासवर्ड मैनेजर विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- यहां आपके सामने सेव्ड पासवर्ड की लिस्ट आ जाएगी। जिस ऐप का पासवर्ड पता करना है, उस पर टैप करें।

स्टेप 5- इसके बाद पिन, पैटर्न डालने का विकल्प आएगा। इसके बाद व्यू आइकन पर टैप करने के बाद पासवर्ड दिख जाएगा।

iOS के काम आएगा ये तरीका

आईफोन में फेसबुक पासवर्ड पता करने के लिए भी कुछ चीजों को फॉलो करना होगा।

  • सेटिंग ओपन करें और पासवर्ड वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब पासकोड या टचआईडी का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करें।
  • यहां उन ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। जिनके पासवर्ड सेव होंगे। फेसबुक पर टैप करें।
  • पासवर्ड पता करने के लिए व्यू आइकन पर टैप करें।
नोट- ध्यान रखने वाली बात है कि यहां वही पासवर्ड दिखाई देंगे। जिन्हें सेव किया गया होगा।

ये भी पढ़ें- Nvidia कैसे बनी टेक जगत की नई रॉकस्टार, कहानी फर्श से अर्श तक पहुंचने की...