Move to Jagran APP

क्‍या फुल चार्ज होने के बाद भी ज्‍यादा देर नहीं चलता आपका iPhone? ये संकेत बताएंगे क्‍या है बैटरी की हालत

अगर आप एपल यूजर्स है और लगातार आप अपने आईफोन की कुछ समस्याओं से परेशान है तो यह आपको संकेत दे रहा है कि अब आपको अपने फोन की बैटरी बदल देनी चाहिए। अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से कम हो रही है या कुछ समय इस्तेमाल करने पर यह गर्म होने लग रहा है तो ये आपके बैटरी हेल्थ को प्रभावित करता है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 29 Feb 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
ये संकेत बताते हैं कि खराब हो रही है आपके आईफोन की बैटरी, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका आईफोन थोड़ी-थोड़ी देर पर बंद हो रहा है या इस्तेमाल करने पर गर्म होता है तो ये संकेत है कि आपको अपने आईफोन की बैटरी बदल देने चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप के फोन के खराब होने की पूरी संभावना होती है।

आज हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे संकेत हैं, जो ये स्पष्ट करते हैं कि अब आपको अपने आईफोन की बैटरी बदल देनी चाहिए। आइये इसके बारे में जानते हैं।

तेजी से होती है बैटरी ड्रैन

  • अगर आप भी अपने फोन तेजी से बैटरी खत्म होती है, या फुल चार्ज होने पर भी फोन बंद हो जाता है तो यह संकेत है कि अब आपको अपने फोन की बैटरी बदल लेनी चाहिए।
  • इसके अलावा अगर आपको अपने फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत हो रही है या बहुत ही कम समय में खत्म हो जाती है तो आपको बैटरी बदलने की जरूरी है।
  • अगर आपको फोन थोड़े ही समय के इस्तेमाल में गर्म हो जाता है तो ये सामान्य बात नहीं है। ये आपके फोन की बैटरी को बदलने की ओर संकेत करता है।

यह भी पढ़ें - खत्म हुआ इंतजार, Xiaomi HyperOS भारत में हुआ लॉन्च; जारी हुई डिवाइस की लिस्ट

परफॉर्मेंस में हो रही है कमी

  • क्या आपका iPhone फुल चार्ज के बाद भी अलग-अलग बैटरी दिखाता है? यह आपके फोन की बैटरी पुरानी होने की तरफ इशारा करता है।
  • इसके साथ ही अगर आपका आईफोन धीमें काम करता है या ऐप लोडिंग में समस्या हो रही है तो इसका कारण है कि आपकी बैटरी खराब हो रही है।
  • अगर आपका फोन चलते-चलते बीच में बद हो रहा है तो भी यह दर्शाता है कि अब आपको अपने आईफोन की बैटरी बदल लेनी चाहिए।
  • आप अपनी बैटरी हेल्थ जानने के लिए सेटिंग ऑप्शन में जाकर बैटरी हेल्थ सेक्शन में बैटरी की जांच कर सकते हैं। अगर यहां पर बैटरी हेल्थ का प्रतिशत कम है, तो यह बताता है कि आपकी बैटरी खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें -Apple की AI को लेकर बड़ी तैयारी, Google और OpenAI पर पड़ सकती है भारी; CEO Tim Cook खुद दे रहे हिंट