Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp पर शेयर करना चाहते हैं एचडी क्वालिटी फोटो, तो ये ट्रिक बना देगी आपका काम

व्हाट्सएप पर एचडी क्वालिटी फोटो शेयर करने के लिए हमें अनेकों तरीके फॉलो करने पड़ते हैं। लेकिन फिर भी कुछ यूजर्स का ये काम हो नहीं पाता है और वे परेशान हो जाते हैं। यहां ऐसे ही यूजर्स के लिए एक आसान सा तरीका बताने वाले हैं। जिसको फॉलो करेंगे तो आप एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 30 Dec 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
व्हाट्सएप पर एचडी फोटो शेयर करने का तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर्स के सामने एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करना एक मुश्किल टास्क होता है। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जिन्हें एचडी फोटो शेयर करने का तरीका नहीं पता होता है। हम यहां आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से हाई क्वालिटी फोटो साझा कर पाएंगे।

बता दें, ये फीचर पिछले दिनों ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। लेकिन फिलहाल सभी के लिए ये उपलब्ध नहीं हुआ है। हालांकि यहां बताए गए तरीके से आप चैक कर सकते हैं कि आपको ये फीचर मिला है कि नहीं और एचडी फोटो भी शेयर कर सकते हैं।

एचडी फोटो शेयर करने का तरीका

व्हाट्सएप पर एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करने के लिए आपको कुछ तरीके फॉलो करने होंगे।

  • पहले स्टेप में व्हाट्सएप को ओपन करना है और सेटिंग वाले मेन्यू में जाना है।
  • इसके बाद चैट विंडो में राइट साइड में क्लिक करेंगे तो कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • यहां आपको स्टोरेज और डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद मीडिया अपलोड क्वालिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें भी आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। जिनमें आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
  • याद रहे फोटो की क्वालिटी आपके इंटरनेट कनेक्शन पर भी निर्भर करती है। अगर आपका कनेक्शन वीक होगा तो क्वालिटी में गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 सीरीज इन कलर ऑप्शन के साथ करेगी एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं स्पेसिफिकेशन

iPhone से शेयर करने का तरीका

आईफोन यूजर्स को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि यहां ऐसे यूजर्स के लिए भी तरीका बताया गया है।

  • सबसे व्हाट्सएप ओपन करना है और सेटिंग मेन्यू वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहां स्टोरेज और डाटा वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने मीडिया अपलोड क्वालिटी ऑप्शन आएगा। जिस पर क्लिक कर देना है।
  • इसमें ऑटो, डाटा और बेस्ट क्वालिटी विकल्प दिखेगा। जिसमें से आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Whatsapp Channel को Unfollow करने के लिए अपनाए ये तरीका, इन आसान स्टेप्स से हो जाएगा काम