Move to Jagran APP

Independence Day: आज़ादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों को घर बैठे दें श्रद्धांजलि, जानिए कैसे

Independence Day अवसर है देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का जिनके त्याग और बलिदान से हमें आज़ादी प्राप्त हुई। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में कैसे आप घर बैठे डिजिटल ज्योत के जरिये स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 06:11 PM (IST)
Hero Image
Digital Jyot Photo Credit- PM Narendra Modi twitter account
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में देश आज आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। इस अमृत महोत्सव में सरकार द्वारा कई अभियान चलाये जा रहे हैं। ऐसा ही एक अभियान है Digital Jyot जिसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों की थी। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से डिजिटल ज्योत के जरिये स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और आजादी के इस अमृत महोत्सव को मजबूत करने का आग्रह किया है।

क्या है डिजिटल ज्योत?

भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डिजिटल ज्योत अभियान को चला रहा है। इसके तहत दिल्ली के सेंट्रल पार्क में एक डिजिटल ज्योति प्रज्जवलित की गई है। साथ ही मंत्रालय ने इसके लिए एक अलग वेबसाइट भी बनाई है। लोग अपने घर बैठे www.digitaltribute.in वेबसाइट पर जाकर स्वतंत्रता सेनानियों को डिजिटल माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

इसके साथ ही जब आप श्रद्धांजलि देंगे तो आपका नाम और आपकी फोटो सेंट्रल पार्क (दिल्ली) में लगी LED स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगी। इसके बाद आपकी दी हुई श्रद्धांजलि से जुड़ा एक वीडियो आपकी ईमेल या Whatsapp पर आपको भेजा जाएगा। लोगों द्वारा दी गई हर श्रद्धांजलि के साथ सेंट्रल पार्क में लगी डिजिटल रोशनी और अधिक तेज होती जाएगी।

कैसे जलाए डिजिटल ज्योत?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल ज्योत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है – www.digitaltribute.in
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Pay Tribute बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आप अपनी कोई फोटो अपलोड करें।
  • फिर अपना नाम और ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद यहां आपको कुछ श्रद्धांजलि संदेश मिलेंगे। इनमें से जो आपको अच्छा लगे उसे चुनें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।

ये भी ध्यान दें

  • LED स्क्रीन पर सूर्यास्त के बाद ही आपके संदेश नज़र आएंगे।
  • हालांकि श्रद्धांजलि संदेश आप कभी भी और किसी भी स्थान से भेज सकते हैं।