Move to Jagran APP

भारत का पहला 32MP सेल्फी कैमरा फोन 9 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानिए क्यों खास है ये Smartphone

अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आप शायद ही एक बेस्ट कैमरा क्वालिटी फोन को खरीदने की कल्पना कर सकते हैं। वहीं अगर हम कहें कि आप 9 हजार रुपये से कम में एक 32MP सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीद सकते हैं तो एक पल के लिए आपका ध्यान भी इस ओर आएगा। हम इनफिनिक्स के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन hot 40i की बात कर रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:49 AM (IST)
Hero Image
भारत का पहला 32MP सेल्फी कैमरा फोन 9 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। अमूमन कम कीमत के साथ स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर समझौता करना पड़ता है।

अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आप शायद ही एक बेस्ट कैमरा क्वालिटी फोन को खरीदने की कल्पना कर सकते हैं।

वहीं अगर हम कहें कि आप 9 हजार रुपये से कम में एक 32MP सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीद सकते हैं तो एक पल के लिए आपका ध्यान भी इस ओर आएगा।

कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता

दरअसल, हम यहां इनफिनिक्स के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन infinix hot 40i की बात कर रहे हैं। इनफिनिक्स का दावा है कि यह फोन भारत का पहला 32MP सेल्फी कैमरा फोन है जिसे बजट डिवाइस के रूप में पेश किया गया है।

किन खूबियों के साथ आता है infinix hot 40i

शानदार कैमरा क्लाविटी

infinix hot 40i के कैमरा स्पेक्स की ही बात करें तो कंपनी इस फोन को 50MP रियर कैमरा के साथ पेश करती है।

इतना ही नहीं, फोन में आपको पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा एचडी मोड जैसी खूबियां भी मिलती हैं। फोन को कंपनी ने 32MP फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए यह फोन प्रो कैमरा मोड, शॉर्ट वीडियो मोड के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Smartphone में नहीं मिल रहे समय पर नोटिफिकेशन, Android फोन में ये टिप्स आएंगे आपके काम

परफोर्मेंस, डिस्प्ले, डिजाइन जबरदस्त

इनफिनिक्स का यह फोन Unisoc T606 Octa core प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन को 90hz सुपर स्मूथ और बिग डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन स्पैल्श प्रूफ IP53 रेटेड है।

कम कीमत पर आने के बावजूद फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और फेसलॉक जैसी खूबियों से लैस है। फोन पंच-होल मैजिक रिंग फीचर के साथ आता है।

पावरफुल चार्जिंग कैपेबिलिटी

इनफिनिक्स का यह फोन 5000mAh बैटरी और 18w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 45 घंटे कॉलिंग, 6 घंटे गेमिंग, 20 घंटे वीडियो प्लेबैक के साथ आता है।

फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।

infinix hot 40i पहली सेल की डिटेल्स

  • पहली सेल- 21 फरवरी, 2024
  • फ्लिपकार्ट, दोपहर 12 बजे
  • स्पेशल लॉन्च प्राइस- 8999 रुपये (1000 रुपये एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफ)
बता दें, इस फोन की पहली सेल 21 फरवरी को होने जा रही है। यह सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लाइव होगी।