Move to Jagran APP

Instagram से भी हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

Instagram पर होने वाले साइबर फ्रॉड्स की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई बार यूजर्स इसका शिकार हो जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं। भले ही इंस्टाग्राम यूजर्स की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए समय-समय पर नए टूल पेश करता रहता है। लेकिन कई बार यूजर्स यहां कुछ ऐसी मिस्टेक कर देते हैं। जो सही नहीं होती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 01 Mar 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
Instagram यूज करने वालों के लिए सेफ्टी टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों यूजर्स करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला ये प्लेटफॉर्म यूजर्स की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए समय-समय पर नए टूल पेश करता रहता है। लेकिन कई बार यूजर्स यहां कुछ ऐसी मिस्टेक कर देते हैं।

जिनकी वजह से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर होने वाले साइबर फ्रॉड और इनसे बचने के तरीके बताने वाले हैं।

इन्फ्लुएंसर स्कैम

Instagram पर आज के समय में इन्फ्लुएंसर्स का बोलबाला है। लेकिन यहां सतर्क होने जाने की जरूरत है क्योंकि कुछ ऐसे फेक अकाउंट्स भी यहां मिल जाएंगे, जो फेक फॉलोवर और फेक लाइक्स के दम पर लोगों को भ्रमित करते हैं।

इनके चक्कर में किसी भी तरह आना आपका नुकसान करवा सकता है। ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम से कोई भी संवेदनशील जानकारी चोरी होने का भी रिस्क बढ़ जाता है।

फिशिंग स्कैम

आपके पास डायरेक्ट मैसेज आएगा, जिसमें आपको कुछ न कुछ लालच दिया जाएगा। इसमें बहुत से लोग फंस भी जाते हैं। लेकिन किसी भी मैसेज का रिप्लाई देने से पहले पूरी तरह से पुष्टि कर लें कि कहीं वह स्कैमर तो नहीं है। कई बार ऐसी स्थिति में स्कैमर आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं और फिर पैसे की डिमांड कर सकते हैं।

फेक जॉब स्कैम

आपने नोटिस किया होगा आजकल इंस्टाग्राम पर जॉब्स रिलेटेड अनेकों विज्ञापन दिखाई देते हैं। कई बार ये यूजर्स के पास पर्सनल मैसेज करते हैं और उन्हें जॉब का लालच देते हैं। लेकिन फिर उनसे निजी जानकारी मांगकर उनके साथ फ्रॉड कर देते हैं।

बचने के लिए अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

  • इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • इंस्टाग्राम पर किसी के साथ भी अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें।
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • फेक अकाउंट्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
  • स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना आपको स्कैम वगैरह से काफी हद तक सुरक्षित रखेगा।
  • संभव हो तो एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- Instagram पर न हो जाए आपके साथ फिशिंग स्कैम, बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान