एक नहीं, Multiple Pictures पर टिकेगी सबकी नजर, Instagram का ये फीचर करेगा काम आसान
Instagram Photo Layout Feature For Multiple Pictures कई बार यूजर के पास इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए एक नहीं मल्टीपल पिक्चर्स होती हैं। ऐसे में यूजर के पास फोटो कोलाज के लिए एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 11:18 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार किसी नई जगह घूम कर आते हैं तो एक नहीं, कई अच्छी पिक्चर्स का कलेक्शन होता है। ऐसे में कौन सी पिक्चर को बेस्ट मान कर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जाए, यह एक दुविधा वाली स्थिति होती है। वैसे तो बहुत सारी अच्छी पिक्चर्स को एक-एक कर भी शेयर किया जा सकता है, लेकिन सारी पिक्चर्स पर व्यूज मिलेंगे इसकी गारंटी थोड़ी कम ही होती है।
अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो मल्टीपल फोटो का एक कोलाज बना कर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
अलग से फोटो कोलाज ऐप की नहीं जरूरत
अच्छी बात ये है कि मल्टीपल पिक्चर्स के कोलाज के लिए आपको अलग से किसी कोलाज ऐप की जरूरत नहीं होती। आप इंस्टाग्राम पर एक खास फीचर की मदद से इस काम को आसान बना सकते हैं। जी हां, हम यहां इंस्टाग्राम के फोटो लेआउट फीचर की ही बात कर रहे हैं।इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से आप एक नहीं, बल्कि मल्टीपल पिक्चर्स के रूप में पोस्ट कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म के फोटो लेआउट फीचर में आप फिल्टर्स का इस्तेमाल कर एक के बाद एक पिक्चर क्लिक कर साथ के साथ ही कोलाज बना सकते हैं। इसके अलावा, आप पिक्चर्स को गैलरी से भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के लेआउट फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करना होगा।
- इसके बाद फीड पर राइट स्वाइप या टॉप पर create new के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- कैमरा ऑन होने के बाद, Story पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन पर लेफ्ट साइड फोटो लेआउट का ऑप्शन मिलता है।
- इस लेआउट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप फिल्टर का इस्तेमाल कर पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।
- एक पिक्चर क्लिक होने के बाद, यह फ्रेम में नजर आती है, जिसके बाद दूसरी, तीसरी क्लिक कर सकते हैं।
- इसके अलावा अगर पिक्चर क्लिक नहीं करना चाहते तो बॉटम लेफ्ट से गैलरी के ऑप्शन पर आ सकते हैं।
- लेआउट बदलने के लिए Change grid पर क्लिक कर सकते हैं।
- इस तरह कोलाज तैयार होने के बाद बॉटम ऑप्शन पर टैप कर, स्टोरी पर क्लिक करना होगा।