Instagram Tips: इंस्टाग्राम के मल्टी ऑडियो ट्रैक फीचर को कैसे करें यूज, बस फॉलो करने पड़ेंगे कुछ स्टेप्स
Instagram अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए बहुत से खास फीचर्स लाता रहता है। ऐसे सा ही एक खास अपडेट मल्टी-ऑडियो ट्रैक फीचर हैजो आपको एक ही रील में 20 ऑडियो ट्रैक जोड़ने की सुविधा देता है। अगर आप इस फीचर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें हमने फीचर्स के बारे में बताया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का इंस्टाग्राम ऐप दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप के जरिए लोग अपनी फोटो और वीडियो को लाखों लोगों तक पहुंचाते हैं। इसकी सबसे लोकप्रिय सेवा रील्स है, जिसमें लोग छोटे-छोटे क्लिप को एक साथ जोड़कर एक अच्छी एक मिनट तक की वीडियो बनाई जाती है।
प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाने लिए कई नए फीचर्स लाता रहता है। ऐसा ही एक फीचर Instagram का मल्टी-ऑडियो ट्रैक फीचर है, जिसमें आप रील्स में 20 ऑडियो ट्रैक जोड़ सकते हैं। इस फीचर की मदद से आपका कंटेंट ज्यादा क्रिएटिव लगता है। इसके साथ ही ये क्रिएटर्स को भी फ्लेक्सिबिलिटी देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसे यूज करें फीचर?
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने ऐप को अपडेट रखें और नए अपडेट को इंस्ट्रॉल करें।
- इसके बाद Instagram ऐप खोलें और एक नई रील शुरू करें।
- अब Add to Mix विकल्प को चुनें, जो आपको अन्य कस्टमाइज फीचर को चुनने देगा।
- इसके बाद Instagram की म्यूजिक लाइब्रेरी से अपने रील्स के लिए ऑडियो ट्रैक चुनें। बता दें कि आप 20 ट्रैक तक जोड़ सकते हैं।
- इसके बाद अपने मनचाहे इफेक्ट को बनाने के लिए हर ऑडियो ट्रैक का वॉल्यूम, टाइमिंग और प्लेसमेंट एडजस्ट करें।
- सारी सेटिंग पूरी होने के बादअपने रील को अपने फॉलोअर के साथ शेयर करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप अपनी रील्स बेहतर बनाने चाहते हैं तो ऑडियो ट्रैक के अलग-अलग कॉम्बिनेशन का प्रयोग करें।
- इसके साथ ही ट्रेंडिग गानों के मैशअप या रीमिक्स बनाने के लिए आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप रील्स की रीच बढ़ाने के लिए ऑडियो ट्रैक को अपनी रील में विज़ुअल एलिमेंट के साथ लाइनअप कर सकते हैं।