Move to Jagran APP

Internet Speed: स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान तो ये उपाय आएंगे काम; रॉकेट सी होगी रफ्तार

अगर आप कैशे डिलीट नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) पर पड़ता है। क्योंकि यह फोन में काफी स्टोरेज घेरता है। कैशे का असर इंटरनेट की रफ्तार को बहुत धीमा कर देता है जिससे आप परेशान हो जाते हैं। हालांकि अगर समय से कैशे डिलीट करें तो ये प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो सकती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 20 Apr 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए इंटरनेट सबसे जरूरी चीज है। महंगे से महंगा फोन भी बिना इंटरनेट के किसी काम का नहीं है। लेकिन कई बार होता क्या है कि इंटरनेट अपने आप ही चलना बंद हो जाता है, जिसके कारण हम परेशानी में आ जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके तुरंत इंटरनेट चलना शुरू किया जा सकता है।

क्यों आती है इंटरनेट में रुकावट

कैशे क्लियर न करना: अगर आप कैशे डिलीट नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) पड़ता है। क्योंकि यह फोन की काफी स्टोरेज घेरता है। कैशे का असर इंटरनेट की रफ्तार को बहुत धीमा कर देता है, जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं। हालांकि अगर समय से कैशे डिलीट करें तो ये प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो जाएगी।

बैकग्राउंड रनिंग ऐप: अगर आप एक साथ कई ऐप्स पर काम कर रहे हैं तो पूरी संभावना है कि इंटरनेट की रफ्तार धीमे हो जाएगी। क्योंकि बैकग्राउंड में चल रहे ऐप नेट की खपत करते हैं।

कैसे बढ़ेगी Internet Speed

  • स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ पॉइंट को ध्यान रखना है। अगर इंटरनेट रफ्तार धीमे हो गई है तो फोन की सेटिंग को रिसेट कर दें, जिससे इंस्टेंटली इंटरनेट रफ्तार बढ़ जाएगी।
  • फोन को रिस्टार्ट करने का भी इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है। इंटरनेट स्पीड कम हो गई है तो तुरंत फोन रिस्टार्ट कर लें। साथ ही फोन को एयरप्लेन मोड पर डालें। कुछ मिनट बाद इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा।
  • अगर इंटरनेट नहीं चल रहा है तो लोकेशन बदल सकते हैं। ऐसा करने से इंटरनेट स्पीड सुधर सकती है। किसी ऐसे स्थान पर जाकर फोन चलाएं जहां खुला हुआ है। ऐसे में नेटवर्क अच्छा होने संभावना बढ़ जाती है।
  • इंटरनेट स्पीड को सुचारु ढंग से चलाने के लिए हैवी ऐप्स को डिसेबल कर सकते हैं। जिस ऐप को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या बहुत कम यूज करते हैं उसे डिसेबल कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें- itel S24 में मिलेगा 108MP प्राइमरी कैमरा, कंपनी कर रही है बजट में तगड़ा फोन लाने की तैयारी

ये भी पढ़ें- Internet Speed in India: भारत के राज्यों में कितनी है इंटरनेट स्पीड, जानिए टॉप पर कौन