Move to Jagran APP

बहुत सस्ता हो गया iPhone 15! इस सेल के दौरान पाएं हजारों का डिस्काउंट, ये हैं जरूरी डिटेल

फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए सेल का विकल्प लेकर आया है। फिलहाल हम यहां iPhone 15 की बात कर रहें है। इस फोन को सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। अब इसे बंपर डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट की मेगा जून बोनांजा सेल में पेश किया गया है। यहां हम इसपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी दे रहे हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone 15
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की मेगा जून बोनांजा सेल शुरू हो गई है, जिसके दौरान आप डिस्काउंटेड प्राइस पर iPhone 15 खरीद सकते हैं। ये लेटेस्ट iPhone 15 को खरीदने का शानदार मौका है। हालांकि यह अब तक की सबसे कम कीमत नहीं है, लेकिन इस डील में डिस्काउंटेड फोन के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे आप काफी बचत कर सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में A16 बायोनिक चिप,3,349mAh की बैटरी और 48MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। आइये इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार जानते हैं।

iPhone 15 की कीमत और ऑफर्स 

  • कीमत की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत फिलहाल 67,999 रुपये उपलब्ध कराया जा रहा  है, जो सितंबर 2023 में इसकी मूल लॉन्च कीमत 79,990 रुपये से कम है। आपको ये डिस्काउंट डिवाइस के पांचों कलर ऑप्शन- काला, नीला, हरा, गुलाबी और पीला पर उपलब्ध होगा।
  • बेसिक डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट कीमत कम करने के दो एक्स्ट्रा ऑप्शन देता है। इसमें एक्सचेंज बोनस और बैंक कार्ड ऑफर्स शामिल है।
  • अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करकेआप 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते है। बता दें कि आपकी छूट का मूल्य आपके ट्रेड-इन डिवाइस की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है।
  • इसके अलावा योग्य क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन ऑप्शन के जरिए सेल के दौरान 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
  • इससे पहले फ्लिपकार्ट ने अप्रैल में Google Pay UPI लेनदेन के लिए एक्स्ट्रा छूट के साथ कीमत थोड़ी और कम यानी 65,999 रुपये कर दी थी।

यह भी पढ़ें- 48 घंटों तक चलने वाली दमदार बैटरी के साथ आ रहे हैं JBL Live Beam 3, आज लॉन्च होंगे ईयरबड्स

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डायनामिक आइलैंड (नॉचलेस डिज़ाइन) डिस्प्ले मिलता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें iOS 17 सिस्टम दिया गया है।
  • प्रोसेसर- फोन को A16 बायोनिक चिप के साथ पेश किया गया है।
  • कैमरा- इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल-कैमरा सिस्टम है। इसके अलावा 12MP सेल्फी कैमरा भी है।
  • बैटरी-  इस डिवाइस को 3,349mAh बैटरी से जोड़ा गया है और यह चार्जर के बिना आता है।
यह भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Ultra की आज होगी धमाकेदार एंट्री, AI की खूबियों से लैस होगा नया फोन