Move to Jagran APP

iPhone 15 पर मिल रहा है 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, कीमत से लेकर ऑफर्स तक, यहां जानें जरूरी डिटेल

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं और सही डील का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही मौका है। बता दें कि अमेजन कंपनी की लेटेस्ट सीरीज के आईफोन यानी iPhone 15 पर 8000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट दे रहा है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 28 Dec 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 पर मिल रहा है 8000 रुपये का डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने इस साल अपने लेटेस्ट सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च किया है, जिसमें आपको चार डिवाइस- iPhone 15, iPhone 15 Plus , iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिलते हैं। कंपनी ने इनको कई ऐसे नए और खास फीचर्स के साथ पेश किया था, जिसमें टाइप-C चार्जिंग, डॉयनामिक डिस्प्ले और 48MP कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

वैसे तो कंपनी इन डिवाइस के लिए कुछ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट पेश करती रहती है, लेकिन अब कंपनी केवल iPhone 15 पर बैंक और इस्टेंट डिस्काउंट मिलाकर 8000 रुपये से अधिक की छूट दे रही है। हम अमेजन की बात कर रहे हैं, जिसने iPhone 15 को 74900 रुपये में लिस्ट किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

iPhone 15 पर मिल रहा डिस्काउंट

  • जैसा कि हम बता चुके है कि इस फोन के 128GB वेरिएंट को 74,900 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी इस फोन की वास्तविक कीमत पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसके अलावा अगर आपको पास Amazon Pay ICICI Bank Credit card है तो आपको एक्स्ट्रा  3,745 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।
  • इसके अलावा प्लेटफॉर्म इस फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर भी देता है, जिसमें आपको 32,050 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत बहुत कर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A15 vs Vivo T2 Pro 5G : कैमरा से लेकर बैटरी तक जानिए कौन सा फोन है बेहतर

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

  • iPhone 15 में आपको 6.1-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको A16 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 4GB रैम के साथ 128GB, 256GB, या 512GB की स्टोरेज मिलती है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP वाइड कैमरा और , 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में आपको 12MP का कैमरा मिलता है।
  • एक बार चार्ज करने के बाद इसे 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको USB-C , 4G LTE, 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है।
यह भी पढ़ें - OpenAi पर लगा कॉपीराइट का आरोप, बिना परमिशन कंटेंट का किया इस्तेमाल, यहां जानिए क्या है पूरा मामला