Move to Jagran APP

होली के बाद iPhone 15 मिल रहा इतना सस्ता, 80 हजार रुपये से काफी कम हो गया है दाम

बीते दिन देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस खास पर्व के बाद नया आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है। आईफोन की शुरुआती कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। हालांकि अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आईफोन को 67 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
होली के बाद iPhone 15 मिल रहा इतना सस्ता, क्या आपने चेक किया दाम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। होली भारतीय के लिए एक बहुत बड़ा पर्व है। इस साल होली बीते दिन यानी 25 मार्च को मनाई गई। होली का यह मौका खरीदारी के लिए भी खास होता है।

इस समय स्मार्टफोन पर अच्छी डील पाई जा सकती हैं। आईफोन 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो होली के बाद इसका दाम भी चेक कर लेना चाहिए।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79900 रुपये से कम हो गई है। आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो नया आईफोन कम दाम पर घर ला सकते हैं।

कितने में मिल रहा है iPhone 15

iPhone 15 की कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर फोन की शुरुआती कीमत 79900 रुपये घट कर 66,999 रह गई है। यानी आईफोन के लिए 67000 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

इतना ही नहीं, आईफोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

iPhone 15 पर डिस्काउंट

  • iPhone 15 की खरीदारी HSBC Bank Credit Card से करते हैं तो 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Citi-branded Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः iPhone 17 को तगड़े डिस्प्ले के साथ लाने की तैयारी कर रहा Apple? स्क्रीन पर स्क्रैच लगने का खत्म हो जाएगा डर

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन

  • iPhone 15 में 6.1 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
  • iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो 4 एनएम तकनीक पर काम करता है।
  • iPhone 15 iOS 17 अपडेट पर रन करता है।
  • फोन बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप 48MP प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए आईफोन 12MP सेंसर के साथ आता है।