पहली बार इतनी सस्ती मिल रही है iPhone 15 सीरीज, 10000 रुपये तक घट गई है कीमत, यहां जानें पूरी डिटेल
एपल अपने टॉप क्लॉस आईफोन के लिए जाना जाता है जिसका इस्तेमाल भारत के अलावा दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट iPhones को लॉन्च किया था। अब विजय सेल अपने Apple Day sale के तहत iPhone 15 सीरीज पर पहली बार 10000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी टेक कंपनी एपल ने सितंबर 2023 में अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें मुख्य रूप से 4 डिवाइस -iPhone 15, iPhone 15 Plus , iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को शामिल किया गया है।
बता दें कि यह सीरीज अपने आप में ही बहुत खास रही है, क्योंकि कंपनी ने इस सीरीज में कई खास फीचर्स पेश किए है, जिसमें डायानमिक डिस्प्ले, टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट और 48MP का कैमरा मिलता है। अपने लॉन्च के बाद से इन आईफोन्स पर कोई भारी डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन इस बार विजय सेल्स ने इस सीरीज के डिवाइस पर 9000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। यह पहली बार है, जब इस सीरीज की डिवाइस पर ऐसा डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 15 सीरीज पर मिल रही छूट
- एपल ने अपने लेटेस्ट iPhones के लॉन्च करने के 4 महीने तक इस पर कोई भारी डील नहीं दी थी, मगर अब iPhone 15 सीरीज भारत में पहली बार रियायती कीमत पर उपलब्ध है।
- विजय सेल्स इन आईफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है, जो एक लिमिटेड टाइम पीरियड यानी 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक ही एक्टिव रहेगा।
- एपल डेज सेल के तहत iPhone 15 सीरीज पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकती है, यहां हम सभी ऑफर्स को लिस्ट कर रहे हैं।
- आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के हर वेरिएंट पर आपको 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
- वहीं आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर भी 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपके लिए इन डिवाइस के ऑरिजनल प्राइस के साथ डिस्काउंटेड प्राइस को भी लिस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - iOS 17.2.1: Apple यूजर्स के लिए बुरी खबर! नए अपडेट के साथ कनेक्टिविटी में आ रही है समस्या, यहां जानें पूरी डिटेल
मिल रहा है इतना डिस्काउंट
iPhone 15 सीरीज | ऑरिजनल प्राइस |
डिस्काउंट प्राइस |
iPhone 15128GB | 79,900 रुपये | 70,990 रुपये |
iPhone 15 256GB | 89,900 रुपये | 79,320 रुपये |
iPhone 15 512GB | 1,09,000 रुपये | 97,990 रुपये |
iPhone 15 Plus 128GB | 89,900 रुपये | 79,820 रुपये |
iPhone 15 Plus 256GB | 99,900 रुपये | 89,160 रुपये |
iPhone 15 Plus 512GB | 1,19,900 रुपये | 1,07,820 रुपये |
iPhone 15 Pro 128GB | 1,34,900 रुपये | 1,25,900 रुपये |
iPhone 15 Pro 256GB | 1,44,900 रुपये | 1,35,240 रुपये |
iPhone 15 Pro 512GB | 1,64,900 रुपये | 1,51,900 रुपये |
iPhone 15 Pro 1TB | 1,84,900 रुपये | 1,62,990 रुपये |
iPhone 15 Pro Max 256GB | 1,59,900 रुपये | 1,49,240 रुपये |
iPhone 15 Pro Max 512GB | 1,79,900 रुपये | 1,51,900 रुपये |
iPhone 15 Pro Max 1TB | 1,99,900 रुपये | 1,99,900 रुपये |
- इसके अलावा आप HDFC बैंक कार्ड के माध्यम से आईफोन 15 सीरीज पर 5,000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे।
- वहीं रिटेल स्टोर्स से आईफोन खरीदने पर आपको 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।