Move to Jagran APP

iPhone Restart: फोन नहीं कर रहा ठीक से काम, मेमोरी, हीटिंग और नेटवर्क से जुड़ी है परेशानी; ऐसे करें रिस्टार्ट

iPhone Restart कई बार फोन में मेमोरी हीटिंग और नेटवर्क से जुड़ी परेशानी आती है। ऐसे में यूजर को फोन की स्मूद परफोर्मेंस के लिए डिवाइस रिस्टार्ट करने की सलाह दी जाती है। हालांकि आईफोन की स्थिति में अलग-अलग मॉडल के लिए एक अलग प्रोसेस होता है। एपल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे खुद डिटेल में जानकारी देने का काम करता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:10 PM (IST)
Hero Image
iPhone नहीं कर रहा ठीक से काम, मेमोरी, हीटिंग और नेटवर्क की आ रही परेशानी
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान एक यूजर को डिवाइस से जुड़ी कई परेशानियां आती हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए यूजर को फोन रिस्टार्ट करने की सलाह दी जाती है।

आईफोन यूजर हैं और फोन में हीटिंग, मेमोरी, बैकग्राउंट ऐप्स और कॉल सिग्नल से जुड़ी परेशानी आ रही है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आर्टिकल में आईफोन रिस्टार्ट करने का ही प्रोसेस बता रहे हैं-

iPhone X, 11, 12, 13 के बाद के आईफोन मॉडल को कैसे करें रिस्टार्ट

  • आईफोन में पावर-ऑफ स्लाइडर दिखाई देने तक वॉल्यूम बटन और साइड बटन को दबाकर रखना होगा।
  • स्लाइडर को खींचने के बाद फोन के बंद होने तक 30 सेकंड इंतजार करना होगा।
  • अगर डिवाइस फ्रीज हो रहा है या काम नहीं कर रहा है तो फोन को फोर्स रिस्टार्ट करना होगा।
  • फोन को वापिस ऑन करने के लिए साइड बटन को तब तक दबाकर रखना हो जब तक Apple लोगो दिखाई न दे।
iPhone SE (फर्स्ट जनेरेशन), 5 या इससे पहले के वर्जन को कैसे करें रिस्टार्ट

  • पावर-ऑफ स्लाइडर दिखाई देने तक टॉप बटन को दबाए रखना होगा।
  • स्लाइडर को खींचना होगा और फिर फोन के बंद होने तक 30 सेकंड तक इंतजार करना होगा।
  • अगर डिवाइस फ्रीज हो रहा है या काम नहीं कर रहा है तो फोन को फोर्स रिस्टार्ट करना होगा।
  • फोन को वापिस ऑन करने के लिए टॉप बटन को तब तक दबाकर रखना हो जब तक Apple लोगो दिखाई न दे।
iPhone 6, 7, 8 और SE (सेकेंड और थर्ड जनरेशन) को कैसे करें रिस्टार्ट

  • पावर-ऑफ स्लाइडर दिखाई देने तक साइड बटन को दबाए रखना होगा।
  • स्लाइडर को खींचना होगा और फिर फोन के बंद होने तक 30 सेकंड तक इंतजार करना होगा।
  • अगर डिवाइस फ्रीज हो रहा है या काम नहीं कर रहा है तो फोन को फोर्स रिस्टार्ट करना होगा।
  • फोन को वापिस ऑन करने के लिए साइड बटन को तब तक दबाकर रखना हो जब तक Apple लोगो दिखाई न दे।