MediaTek Dimensity 9300+ से लैस होगा iQOO Neo 9s Pro, कंपनी ने लगाई अपनी मुहर
iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Neo 9s Pro फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है। दरअसल पिछले दिनों यह फोन 3C certification site और Google Play Console पर देखा गया था। अब कंपनी की ओर से एक ऑफिशियल टीजर सामने आया है। टीजर में फोन के चिपसेट को लेकर जानकारी दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Neo 9s Pro फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को पहले 3C certification site और Google Play Console पर देखा गया था।
अब कंपनी ने इस फोन का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। इस फोन की लॉन्च डिटेल्स में फोन के चिपसेट को लेकर जानकारियां सामने आई हैं।
जल्द लॉन्च होने जा रहा iQOO Neo 9s Pro
iQOO Neo 9s Pro को कंपनी मीडियाटेक के न्यूली लॉन्च चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+ के साथ ला रही है। यह मीडियाटेक का नया फ्लैगशिप चिपसेट है, जो कि Dimensity 9300 से ज्यादा क्लॉक स्पीड के साथ आता है।iQOO Neo 9s Pro को वाइट कलर में देखा जा रहा है। इसके अलावा बैक डिजाइन के साथ टॉप पर फोन का कैमरा नजर आ रहा है। देखने में यह फोन iQOO Neo 9 Pro जैसा दिखता है।
iQOO के इस फोन को कंपनी फ्लैट डिस्प्ले और पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ ला रही है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारियां नहीं दी हैं।