Move to Jagran APP

अब एंड्रॉइड फोन से IRCTC रेल कनेक्ट एप के जरिए बुक कर पाएंगे ई-टिकट, पढ़ें प्रोसेस

इस अपडेट के तहत रेल यात्री IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए ई-टिकट बुक कर पाएंगे। इस सुविधा का लाभ केवल IRCTC ई-वॉलेट धारक ही उठा पाएंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:41 PM (IST)
अब एंड्रॉइड फोन से IRCTC रेल कनेक्ट एप के जरिए बुक कर पाएंगे ई-टिकट, पढ़ें प्रोसेस
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रेल यात्री अब IRCTC Rail Connect ऐप के ज रिए ई-टिकट बुक कर पाएंगे। रेलवे ने इस ऐप को अपडेट किया गया है। यह अपडेट फिलहाल एंड्रॉइड ऐप के लिए किया गया है। इस अपडेट के तहत रेल यात्री IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए ई-टिकट बुक कर पाएंगे। इस सुविधा का लाभ केवल IRCTC ई-वॉलेट धारक ही उठा पाएंगे। IRCTC ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एंड्राइड एप पर अब ई-टिकट बुकिंग की सुविधा का भी मिलेगा लाभ, सुविधा केवल आईआरसीटीसी ई-वॉलेट धारकों के लिए मान्य”

जानें कैसे उठाए इस सुविधा का लाभ:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर IRCTC Rail Connect को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
  • जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमीशन मांगी जाएंगी। इन्हें Allow कर दें।
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपको Train Ticket पर क्लिक करना होगा। अब अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉनगइन करें।
  • अब आपसे Pin Create करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपने पहले से ही पिन बना रखा है तो आपको यह विकल्प नहीं दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए सभी जरुरी जानकारी एंटर करनी होगी। जब आप Proceed Payment पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन विकल्प दिए जाएंगे। पहला विकल्प e-Wallet, दूसरा विकल्प Netbanking, Credit/debit, Bhim/UPI आदि और तीसरा विकल्प Pay on Delivery का होगा।
  • इसमें से आपको ई-टिकट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ई-वॉलेट का चुनाव करना होगा। ऐसा करने से आप ई-टिकट बुक कर पाएंगे।
इसके अलावा मोबाइल ई-वॉलेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां पेटीएम एवं मोबीक्विक रेल यात्रियों को कैशबैक के साथ ही डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस ऑफर का लाभ आप IRCTC की वेबसाइट, ऐप या फिर इन मोबाइल वॉलेट कंपनियों के ऐप या वेबसाइट से उठा सकते हैं।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-guide-irctc-offering-cash-back-and-discount-offers-using-mobile-wallets-18409703.html

यह भी पढ़ें:

Airtel ने Jio की टक्कर में लॉन्च किया एक और नया प्लान, मिलेगा फ्री कॉल्स और 105GB डाटा

फ्लिपकार्ट आधे दाम में दे रही 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

सैमसंग 11 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है 4 कैमरा से लैस स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास