Train Ticket Cancellation: ऐन मौके पर करना पड़ रहा है कन्फर्म टिकट कैंसिल, ऑनलाइन फॉलो करें ये प्रॉसेस
ट्रेन से यात्रा करने के लिए हमेशा ही एडवांस बुकिंग की सलाह दी जाती है। एडवांस बुकिंग का फायदा कन्फर्म टिकट के रूप में मिलता है।कई बार एडवांस टिकट बुक तो कर लिया जाता सीट भी कन्फर्म हो जाती है लेकिन ऐन मौके पर कन्फर्म टिकट को ही कैंसिल करने की नौबत आ जाती है। ऐसे में भारतीय रेलवे कुछ नियमों के साथ टिकट कैंसिल करने की सुविधा देता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन से रोजाना लाखों भारतीय सफर करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने के लिए हमेशा ही एडवांस बुकिंग की सलाह दी जाती है। एडवांस बुकिंग का फायदा कन्फर्म टिकट के रूप में मिलता है।
हालांकि, कई बार एडवांस टिकट बुक तो कर लिया जाता, सीट भी कन्फर्म हो जाती है, लेकिन ऐन मौके पर कन्फर्म टिकट को ही कैंसिल करने की नौबत आ जाती है।ऐसे में भारतीय रेलवे कुछ नियमों के साथ टिकट कैंसिल (IRCTC ticket cancellation online) करने की सुविधा देता है-
वेबसाइट के जरिए ऐसे कैंसिल करें ट्रेन-टिकट
- सबसे पहले www.irctc.co.in पर आना होगा।
- अब आईडी और पासवर्ड की मदद से अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
- अब बुक किए गए टिकट टैब पर क्लिक कर कैंसिल किए जाने वाले टिकट पर क्लिक करना होगा।
- टिकट कैंसिल करने के लिए कंफर्म पर क्लिक करना होगा।
चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल करना
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को यह जानकारी होनी चाहिए कि चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट रद्द नहीं किया जा सकता है।ऐसी स्थिति के लिए ऑनलाइन टीडीआर फाइलिंग का विकल्प काम आता है। इसके बाद आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ट्रैकिंग सर्विस के जरिए रिफंड की जानकारी ट्रैक कर सकते हैं।
पैसा नहीं मिलेगा वापस
हालांकि, आईआरसीटीसी ने किराया वापस पाने को लेकर स्थिति साफ की है। अगर टिकट कैंसिल नहीं किया जाता है या ट्रेन के प्रस्थान करने के चार घंटे पहले तक ऑनलाइन टीडीआर नहीं फाइल किया जाता है तो कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट पर किराया वापस नहीं होगा। ये भी पढ़ेंः Ranchi News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रांची से भागलपुर के बीच चलेगी एक और ट्रेन; इस तारीख से होगा परिचालन48 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना लगेगा चार्ज
अगर आप कन्फर्म टिकट को ट्रेन चलने के 48 घंटे से पहले कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है। हालांकि, हर क्लास के लिए अलग-अलग होता है-- एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास -240 रुपए
- एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी - 200 रुपए
- एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी-180 रुपए
- स्लीपर क्लास -120 रुपए
- द्वितीय श्रेणी- 60 रुपए