Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रोजाना 15 रुपये से कम खर्च पर जमकर लें 2GB डेटा का मजा, Sony LIV और ZEE5 जैसे 13 OTT का फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन

क्या आप भी एक ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं जिसमें आपकी एंटरटेनमेंट से जुड़ी जरूरतें भी पूरी हो जाएं। अगर हां तो जियो यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की ही जानकारी दे रहे हैं। जियो अपने यूजर्स को रोजाना 15 रुपये से कम खर्च पर डेटा फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा देता है। जियो अपने यूजर्स को 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 12 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
रोजाना 15 रुपये से कम खर्च पर जमकर लें 2GB डेटा का मजा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी एक ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं, जिसमें आपकी एंटरटेनमेंट से जुड़ी जरूरतें भी पूरी हो जाएं। अगर हां तो जियो यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की ही जानकारी दे रहे हैं।

जियो अपने यूजर्स को रोजाना 15 रुपये से कम खर्च पर डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा देता है।

जियो का कौन-सा प्लान आएगा काम

दरअसल, जियो अपने यूजर्स की एंटरटेनमेंट जरूरतों को देखते हुए 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करता है।

प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसका मतलब हुआ कि जियो यूजर को इस प्रीपेड प्लान के लिए रोजाना 15 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

इस प्लान में यूजर को किफायती कीमत पर सभी फायदे मिल जाते हैं।

जियो 398रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
  • प्लान में यूजर को रोजाना 2GB डेटा की सुविधा मिलती है।
  • प्लान में यूजर को कुल 56GB डेटा ऑफर किया जाता है।
  • प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ आता है।
  • यूजर को रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है।
  • यह प्लान 13 OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! 395 रुपये वाले प्लान में 56 की जगह मिलेगी 70 दिनों की वैलिडिटी

कौन-से 13 OTT प्लेटफॉर्म का मिलेगी फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो के 398रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, Hoichoi की सुविधा मिलती है। यूजर को 28 दिन का JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ये प्लान, वैलिडिटी एक साल तक की

ये भी पढ़ेंः फ्री में देखें पंचायत सीजन 3, बिना पैसे खर्च किए ऐसे मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन