Move to Jagran APP

550+ टीवी चैनल, OTT और Wi-Fi का जमकर लें मजा; 600 रुपये से कम में आता है Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान

क्या आप भी अपने घर में एंटरटेनमेंट के लिए टीवी चैनल और वाईफाई की जरूरत एक साथ महसूस कर रहे हैं। अगर हां तो जियो की वायरलेस इंटरनेट सर्विस जियो एयरफाइबर के बारे में सोचना चाहिए। जियो एयरफाइबर की सुविधा वर्तमान में भारत के 3939 शहरों में मौजूद है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपने शहर का नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 10 Mar 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
550+ टीवी चैनल, OTT और Wi-Fi का जमकर लें मजा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने घर में एंटरटेनमेंट के लिए टीवी चैनल और वाईफाई की जरूरत एक साथ महसूस कर रहे हैं। अगर हां तो जियो की वायरलेस इंटरनेट सर्विस जियो एयरफाइबर के बारे में सोचना चाहिए।

जियो एयरफाइबर की सुविधा वर्तमान में भारत के 3939 शहरों में मौजूद है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपने शहर का नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में जियो एयरफाइबर के बेनेफिट और सबसे सस्ते प्लान को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

जियो एयरफाइबर के बेनेफिट

जियो एयरफाइबर के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 550 से ज्यादा टीवी शो, मूवी, न्यूज, स्पोर्ट्स चैनल की सुविधा 15 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध करवाती है।

इस सर्विस के साथ ग्राहकों को उनके टीवी पर 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म (Alt Balaji, Zee 5, JioCinema) के सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।

  • 550 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल
  • 15 से ज्यादा OTT subscriptions
  • HD और 4K जैसा नेक्स्ट लेवल वीडियो क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस
  • Voice इनेबल्ड, क्विक एक्सेस और स्मार्ट कंट्रोल से लैस रिमोट

सबसे सस्ते प्लान की कीमत

जियो एयरफाइबर के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 599 रुपये है। इस प्लान के साथ 13 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान 1000 GB @ 30 Mbps के साथ 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

  • 599 रुपये
  • 13 OTT प्लेटफॉर्म्स
  • 1000GB @ 30 Mbps डेटा
  • 30 दिन की वैलिडिटी
  • 550+ टीवी चैनल
  • 64kbps पर अनलिमिटेड डेटा यूसेज
ये भी पढ़ेंः बिना Ads ऑनलाइन गानों का मजा, अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी मिलेगा फायदा; Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान है कमाल

जियो एयरफाइबर के लिए कैसे करें बुकिंग

जियो एयरफाइबर की सुविधा आपके शहर में मौजूद है तो जियो की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.jio.com/jcms/airfiber/)  पर विजिट कर बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट पर Order now पर क्लिक करना होगा। यहां अपने मोबाइल, पिन, इंस्टॉलेशन एडरेस जैसी जानकारियों को भर कर बुकिंग कर सकते हैं।