Move to Jagran APP

देश में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 120.5 करोड़ पार, Jio और Airtel रहे सबसे आगे

ट्राई ने हाल ही में जून के लिए अपनी रिपोर्ट साझा की है। इस रिपोर्ट मे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नए आंकड़े सामने आए है। नई रिपोर्ट में पता चला है कि भारतीय दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 120.5 करोड़ के पार पहुंच गई। देश में वायरलाइन कनेक्शन मई में क्रमशः 116.89 करोड़ और 3.47 करोड़ से बढ़कर जून में 3.51 करोड़ हो गए।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 21 Aug 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
टेलीकॉम ऑपरेटर्स की संख्याओं में बढ़ोतरी, 120 करोड़ पहुंचा आंकड़ा
पीटीआई, नई दिल्ली। मंगलवार को जारी ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा नए कस्टमर्स जोड़े जाने से जून में भारतीय दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 120.5 करोड़ के पार पहुंच गई।

जून के लिए ट्राई की ग्राहक रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार, वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 117 करोड़ से अधिक हो गई और देश में वायरलाइन कनेक्शन मई में क्रमशः 116.89 करोड़ और 3.47 करोड़ से बढ़कर जून में 3.51 करोड़ हो गए। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने दोनों क्षेत्रों में वृद्धि का नेतृत्व किया।

टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में वृद्धि

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रिपोर्ट में कहा कि भारत में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या मई 2024 के अंत में 1,203.69 मिलियन से बढ़कर जून 2024 के अंत में 1,205.64 मिलियन हो गई, जिससे मासिक वृद्धि दर 0.16 प्रतिशत दिखाई देती है।

रिलायंस जियो ने 19.11 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने इस महीने 12.52 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े। वोडाफोन आइडिया (वीआईएल), बीएसएनएल, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा सब्सक्राइबर खोने से कुल वायरलेस सेगमेंट में शुद्ध वृद्धि घटकर 15.73 लाख रह गई।

यह भी पढ़ें- Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 7s Gen 3 के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा शाओमी फोन

VI ने खोए 8.6 लाख सब्सक्राइबर

वीआईएल ने इस महीने 8.6 लाख सब्सक्राइबर खोए, बीएसएनएल ने 7.25 लाख, एमटीएनएल ने 3,927, जबकि आरकॉम ने 2 वायरलेस सब्सक्राइबर खो दिए। वायरलाइन सेगमेंट में, रिलायंस जियो 4.34 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़कर चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

इसके बाद एयरटेल ने 44,611 नए सब्सक्राइबर जोड़े, वीआईएल ने 21,042 और वीएमआईपीएल ने 13,996 नए सब्सक्राइबर जोड़े। जून में बीएसएनएल ने सबसे ज्यादा वायरलेस ग्राहक खोए। कंपनी ने 60,644 सब्सक्राइबर खोए। क्वाड्रेंट ने 37,159 ग्राहक, टाटा टेलीसर्विसेज ने 32,315, एमटीएनएल ने 6,218 और एपीएसएफएल ने 829 ग्राहक खो दिए।

ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी

भारती एयरटेल ने 2.82 करोड़ कनेक्शन के साथ मशीन-टू-मशीन सेगमेंट का नेतृत्व किया। इसके बाद वीआईएल ने 1.45 करोड़ कनेक्शन, जियो ने 67.2 लाख और बीएसएनएल ने 29.3 लाख ग्राहक खो दिए।

देश में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या जून में बढ़कर 94 करोड़ हो गई, जो पिछले महीने के अंत में 93.51 करोड़ थी। जियो ने 48.89 करोड़ ग्राहकों के साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट का नेतृत्व किया।

इसके बाद भारती एयरटेल ने 28.13 करोड़ ग्राहकों, वीआईएल ने 12.78 करोड़ और बीएसएनएल ने 2.5 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें- Smartphone Under 15K: 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे खास फीचर्स वाले बजट फोन, कीमत 15000 रुपये से कम