Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Prepaid ही नहीं Postpaid प्लान भी हुए मंहगे, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत और क्या हुए हैं बदलाव

Airtel और जियो ने पिछले महीने की आखिर में अपने प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। बता दें कि दोनो कंपनियों ने पोस्टपेड प्लान की कीमतों को भी बढ़ाया है। यहां हम आपको जियो और एयरटेल दोनों के बढ़ें पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इन पोस्टपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 16 Jul 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
एयरटेल और जियो को महंगे हुए पोस्टपेड प्लान, जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिसमें एयरटेल और जियो भी शामिल है। पिछले महीने के आखिर में दोनों कंपनियों ने अपनी ट्रैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इन प्लान की लिस्ट में प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड प्लान भी शामिल है।

हम पहले ही प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर चुके है और अब हम पोस्टपेड प्लान के बारे में जानेंगे। बता दें कि ये नई कीमत 3 जलाई से लागू कर दी गई हैं। आइये इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जियो के पोस्टपेड प्लान 

  • जियो ने भी अपने कुछ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान शामिल है।
  • कंपनी ने अपने प्लान की कीमतों को 22 प्रतिशत तक बढ़ाया है।
  • पोस्टपेड प्लान की बात करें तो कंपनी ने इसके दो पोस्टपेड प्लान की कीमतों को बढ़ाया है। इसमें 299 और 399 वाला प्लान शामिल है।
पोस्टपेड प्लान पुरानी कीमत
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
नई कीमत
299 Bill साइकिल 30GB 349

349 Bill साइकिल 75GB 449

यह भी पढ़ें - Jio vs Airtel: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे किफायती, कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

एयरटेल के पोस्टपेड प्लान

  • एयरटेल ने अपने लगभग सभी प्लान की कीमत बढ़ा दी है।
  • इस लिस्ट में प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान की कीमत भी शामिल है। 
  • बता दें कि एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान और प्रीपेड प्लान की कीमतों में 11% से 21% तक बढ़ोतरी की गई है।
पोस्टपेड प्लान मंथली टैरिफ बेनिफिट्स नई कीमत
399 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 499
499 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 12 महीने, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन 6 महीने 549
599 परिवार के लिए 2 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 699
999 परिवार के लिए 4 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 1199

यह भी पढ़ें - Airtel Tariff Hikes: जियो के बाद अब एयरटेल यूजर्स को भी झटका, टेलीकॉम कंपनी ने महंगे कर दिए अपने टैरिफ प्लान