Move to Jagran APP

Favourite Jio Number: मन मुताबिक चुन सकेंगे अपना फोन नंबर, कस्टमाइज करने के लिए फॉलो करने होंगे कुछ स्टेप्स

फोन नंबर भी हमारी पहचान का एक जरिया है जिसकी मदद से लोग आपसे कनेक्ट हो पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने लिए एक फेवरेट फोन नंबर चुन सकते हैं। आपको जियो के चॉइस नंबर ऑप्शन को चुनना होगा। कंपनी इसके लिए 499 रुपये का शुल्क लेती है और आप अपने फोन नंबर के आखिर के 4-6 नंबर कस्टमाइज कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 23 Aug 2024 10:36 AM (IST)
Hero Image
चाहते हैं खास फोन नंबर तो जियो की चॉइस नंबर स्कीम आएगी काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल खास और कस्टमाइज फोन नंबर लेने का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस नई ट्रेड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जियो आपको इसका ऑप्शन दे रहा है। बता दें कि जियो ने पिछले साल आपने कस्टमर्स के लिए अपनी चॉइस नंबर चुनना का ऑप्शन दिया ।

इसकी मदद से आप छोटा सा शुल्क देकर अपने मोबाइल नंबर को कुछ हद तक कस्टमाइज कर सकते हैं। एक साल के बाद भी लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पर्सनलाइज्ड फोन नंबर चुनने की प्रक्रिया को कुछ स्टेप्स फॉलो करके पूरा कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

क्या है Jio की चॉइस नंबर स्कीम

  • ये जियो की स्कीम है, जिसमें आप अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं।
  • इसके लिए यूजर्स को 499 रुपये का मामूली शुल्क देना होगा।
  • इसमें आपक अपने मोबाइल नंबर के अंतिम 4-6 नंबर तो अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
  • बता दें कि Jio उनके पिन कोड में उपलब्ध कोड के आधार पर विकल्प देगा।
  • यह सुविधा जियो के प्रीमियम यानी JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • प्लान के तहत कस्टमर्स को एक नया सिम कार्ड भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Emergency Apps: इमरजेंसी में काम आने वाली ऐप्स, फोन में जरूर करें इंस्टॉल

कैसे पाएं कस्टमाइज नंबर

कस्टमाइज नंबर पाने के दो तरीके हैं, आप वेबसाइट और MyJio ऐप की मदद से ऐसा कर सकते हैं। यहां हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे।

  • सबसे पहले जियो चॉइस नंबर वेबसाइट पर जाएं।
  • अब OTP की मदद से अपने जियोपोस्टपेड प्लस नंबर को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आप अपने पसंदीदा 4-6 अंक, नाम और पिन कोड डालें।
  • अब अपने पिन कोड में उपलब्ध फोन नंबर ब्राउज करें।
  • इसके बाद आप अपना पसंदीदा नंबर चुनें।
  • आखिर में नया सिम कार्ड पाने के लिए भुगतान पूरा करें।

MyJio ऐप की ले मदद

  • सबसे पहले MyJio ऐप खोलें और मेनू सेक्शन में जाएं।
  • अब 'Chosen Number' पर टैप करें और Let’s book now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम, पिन कोड और नए नंबर के लिए पसंदीदा 4-5 अंक दर्ज करें।
  • अब आप Show available numbers पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने लिए नंबर चुनें और Let’s book now पर क्लिक करें।
  • आखिर में अपना नया नंबर पाने के लिए 499 रुपये का भुगतान करें।
यह भी पढ़ें- 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO Z9s Pro की आज है पहली सेल, कमाल के है फीचर्स