Move to Jagran APP

बिना पैसे के भी चला सकेंगे इंटरनेट? Jio की इस सुविधा का ऐसे करें इस्तेमाल

Jio Emergency Data Voucher For Prepaid Users टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग प्लान पेश करती हैं। जियो के प्रीपेड यूजर्स को एक खास प्लान पेश किया जाता है। बिना पैसों के डाटा लिया जा सकता है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 13 Apr 2023 02:07 PM (IST)
Hero Image
Jio Emergency Data Voucher For Users, Pic Courtesy- Jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स पेश करती हैं। हर यूजर की जरूरत अलग होती है, इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियां प्लान पेश करती हैं।

अगर आप जियो के यूजर हैं और डाटा की खपत ज्यादा होती है तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। टेलीकॉम कंपनी जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस प्लान की जरूरत डाटा खत्म होने पर हर यूजर को पड़ सकती है। 

क्या है जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए प्लान

जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को Jio Emergency Data Voucher की सुविधा देता है। दिनभर का नेट पैक खत्म होने पर आपका काम रह जाता है तो इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अच्छी बात ये है कि इस प्लान को खरीदने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आपका काम चल जाएगा। जियो का ये पैक बिना पे किए ले सकते हैं।

Jio Emergency Data Voucher का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

  • Jio Emergency Data Voucher को लेने के लिए सबसे पहले फोन में MyJio ऐप ओपन करना होगा।
  • दिए गए मेन्यू विकल्प पर टैप कर मोबाइल सर्विसेज पर जाना होगा।
  • Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा।
  • Get Emergency Data का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Activate Now के बटन पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करते ही यूजर के फोन में इमरजेंसी डाटा एक्टिवेट हो जाएगा।

कितने जीबी नेट की मिलती है सुविधा

आपका नेट पैक खत्म होने पर आप जियो के इस वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वाउचर के तहत जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 2जीबी नेट की सुविधा देता है। इस वाउचर की कीमत 25 रुपये पड़ती है। जरूरत के समय कंपनी लोन की सुविधा देती है। हालांकि, आपको बाद में इस वाउचर की पेमेंट करना जरूरी है।

ऐसे चुकाएं लोन की राशि

  • लोन की राशि चुकाने के लिए सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करना होगा।
  • Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा।
  • Proceed पर टैप कर Pay के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां पेमेंट का ऑप्शन दिखने पर पेमेंट की जा सकेगी।