Move to Jagran APP

Jio Recharge: 28 दिन की वैलिडिटी वाले 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा

हर यूजर की मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर एक अलग जरूरत रहती है। जियो यूजर हैं और रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद से ही अपने लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। दरअसल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 17 Sep 2024 01:47 PM (IST)
Hero Image
Jio Recharge: 28 दिन की वैलिडिटी वाले 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में मोबाइल रिचार्ज प्लान की जरूरत हर यूजर को होती है। बिना रिचार्ज प्लान के एक फोन का इस्तेमाल बहुत से कामों में नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हर यूजर की मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर एक अलग जरूरत रहती है। जियो यूजर हैं और रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद से ही अपने लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। 

दरअसल, रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। आप जियो का 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान चेक कर सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। हर प्लान की कीमत बेनिफिट्स को लेकर ऊपर-नीचे है। आप अपने लिए 28 दिन वाला एक सही प्लान चुन सकते हैं-

जियो का 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान

199 रुपये वाला जियो प्लान

  • पैक वैलिडिटी- 28 Days
  • डेटा- 2GB
  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • SMS- 100 SMS/Day
  • सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud

249 रुपये वाला जियो प्लान

  • पैक वैलिडिटी- 28 Days
  • डेटा- 28GB, 1GB/Per Day
  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • SMS- 100 SMS/Day
  • सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud

299 रुपये वाला जियो प्लान

  • पैक वैलिडिटी- 28 Days
  • डेटा- 42GB, 1.5GB/Per Day
  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • SMS- 100 SMS/Day
  • सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
ये भी पढ़ेंः Jio Down: जियो की सर्विस हुई डाउन तो एक्स हैंडल पर यूजर्स शेयर करने लगे मीम्स

कौन-सा रिचार्ज प्लान किस के लिए सही

जियो यूजर्स 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 3 प्लान में से एक चुन सकते हैं। अगर आपकी डेटा को लेकर जरूरत न के बराबर है तो आप 199 रुपये वाला जियो प्लान ले सकते हैं। इस प्लान के साथ जरूरत भर के लिए नेट मिलता है। आपको वेब ब्राउजिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी।

वहीं, अगर आपकी डेटा जरूरत इससे कुछ ज्यादा है तो आप 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको डेली की जरूरत के लिए 1GB डेटा मिल जाता है।

रोजाना की जरूरत के लिए 1GB डेटा कम लगता है तो आप 1.5GB वाले रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं। 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा जरूरत के साथ एक सस्ता प्लान होगा।