Move to Jagran APP

Jio vs Airtel: एयरटेल और जियो के शुरुआती पोस्टपेड प्लान, किसमें मिलते हैं ज्यादा फायदे

जियो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाते हैं जिसमें पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान शामिल है। हाल ही में कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया था। इसके बाद से सभी प्लान की कीमतों में तेजी देखी गई है। यहां हम आपको बताएंगे कि दोनों कंपनियों के सस्ते पोस्टपेड प्लान कौन-कौन से हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के खास प्लान
 टेक्नोसॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रुप से दो टेलीकॉम कंपनिया काम करती है, जिसमें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल शामिल है। ये दोनों ही कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया है।

दोनों कंपनियों अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार करती हैं, जिसमें इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ कई अन्य सुविधाएं है। कीमतों को बढ़ाते ही दोनों कंपनियों ने डेटा कैप, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS कोटा शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

एयरटेल का पोस्टपेड प्लान

  • एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से पोस्टपेड प्लान लाता है।
  • इसमें रोल-ओवर के साथ 40 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली100 SMs और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • बता दें कि इस प्लान की कीमत पहले 399 रुपये तय की गई थी ।
यह भी पढ़ें - Jio Recharge Plan: डेटा खत्म होने के बाद भी चलेगा नेट, अनलिमिटेड 5G Data प्लान का दाम 200 रुपये से भी कम

Jio का पोस्टपेड प्लान

  • जियो अपने कस्टमर्स के लिए 349 रुपये का प्लान लाता है।
  • इसमें 30 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
  • बता दें कि इस प्लान के साथ इस प्लान की कीमत पहले 299 रुपये थी।
यह भी पढ़ें - Realme Narzo 70 Turbo का लॉन्च जल्द: स्पोर्ट प्रेमियों को लुभाएगा डिजाइन; खूबियां कैसी होंगी