Move to Jagran APP

पुराना Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, एक छोटी-सी गलती की वजह से हो सकता है बड़ा नुकसान

भले ही पुराना Smartphone खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है। लेकिन कई बार इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए। कुछ लोग कई साल पुराना फोन खरीदे लेते हैं और फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है। पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित प्रश्न भी बेचने वाले से कर लेने चाहिए।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 28 Jan 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Rufurbished phone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Smartphone हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, ज्यादातर काम इसके जरिये ही पाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग होते हैं जो अपने बजट के हिसाब से नया फोन खरीद लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो पुराना फोन खरीदते हैं। हम यहां कुछ ऐसी मिस्टेक बताने वाले हैं, जो पुराना फोन खरीदते वक्त भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

मोबाइल की कंडीशन

पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो जाहिर पर पहला काम उसकी कंडीशन चेक करना होगा। जैसे फोन की डिस्प्ले सही से काम कर रही है कि नहीं, डिस्प्ले कहीं से टूटी तो नहीं है या उसमें कोई और खराबी तो नहीं है।

तकनीकी तौर पर करें जांच

बाहरी तौर पर फोन की देखभाल करने के बाद अब बारी तकनीकी तौर पर जांच करने की आती है। यानी फोन रिपेयर तो नहीं हुआ है या माइक, स्पीकर, डिस्प्ले, चार्ज़र और ईयरफोन प्लग से संबधित कोई खराबी तो नहीं है। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए।

वारंटी और बिल से संबधित जानकारी

पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित प्रश्न भी बेचने वाले से कर लेने चाहिए। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि फोन पर कोई वारंटी है कि नही, या फिर उसे कब और कहां से खरीदा गया था।

अधिक पुराना फोन न खरीदें

भले ही पुराना फोन खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है। लेकिन कई बार इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है, तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए। कुछ लोग कई साल पुराना फोन खरीदे लेते हैं और फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है।

कहां से खरीदें पुराना फोन

रिफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहते हैं तो आप ओएलएक्स, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कम कीमत में अच्छी कंडीशन वाले फोन मिल जाते हैं और कुछ पर तो वारंटी भी मिलती है।

ये भी पढ़ें- Infinix Smart 8 Plus: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च, मैजिक रिंग फीचर के साथ ली डिवाइस ने एंट्री