खरीदने जा रहे हैं नया Smart TV तो ये टिप्स आएंगे काम, कीमत से लेकर डिस्प्ले तक सभी पॉइंट्स है जरूरी
आज हम World TV Day मना रहे हैं और ऐसे में अगर आप नई टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ जरूरी प्वाइंट लाए है जिसे आप ध्यान में रख सकते हैं। इस खास प्वॉइट्स में टीवी के फीचर्स क्वालिटी और आपके बजट सभी की बात की गई। इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही टीवी खरीदने में मदद मिलेगी।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 21 Nov 2023 01:48 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बदलते समय के साथ ही टेलीविजन भी काफी बदल गया है, जहां पहले हम एक एंटीना टीवी का इस्तेमाल करते थे, वहीं अब हमारे पास स्मार्ट टीवी है। इसको आप सेट-टॉप बाक्स या वाई-फाई की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं।
आज यानी 21 नवंबर को वर्ल्ड टीवी डे है, ऐसे में अगर अपनी पुरानी टीवी को नई स्मार्ट टीवी से बदलना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि स्मार्ट टीवी खरीदते समय आप किन बातों का ध्यान रखें। हम यहां आपको सभी जरूरी टिप्स देने वाले हैं , जिसमें कीमत और फीचर्स सभी प्वॉइंट्स शामिल है।
बजट और कीमत का रखें ध्यान
किसी टीवी को खरीदने से पहले आपको अपने बजट और कीमत को ध्यान में रखना होगा। इससे आपके पॉकेट पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही टीवी खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ें - World Television Day 2023: ब्लैक एंड वाइट टीवी से शुरू हुआ था सफर, आज हर घर में हो रहा Smart TV का इस्तेमाल
डिस्प्ले
- किसी भी टीवी की सबसे अहम फीचर्स में Display आता है, जिसमें टीवी का आकार और रेजॉल्यूशन जैसे प्वॉइंट्स है जिनको आपको ध्यान में रखना होगा।
- बता दें कि आपको टीवी खरीदने से पहले टीवी से अपने व्यूइंग डिस्टेंस को ध्यान में रखना होगा।
- इसके अलावा अपनी जरूरत के हिसाब से फुल एचडी (1080p) या 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन को चुन सकते हैं।
- इसके अलावा कंपनी अलग-अलग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ अपनी डिवाइस पेश करती है, जिसमें LCD, LED, OLED, या QLED शामिल है। इन सभी टेक्नोलॉजी के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं।
- इन सभी टेक्नोलॉजी के अपने फायदे और नुकसान है, जिसमें कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एक्सपीरियंस शामिल हैं।
टीवी में होते है कई स्मार्ट फीचर्स
- स्मार्टफोन में भी की तरह कई तरह के ऑपरेटिंग के साथ आते हैं, जिसमें Android TV, webOS, Tizen, या Roku TV शामिल है।
- ये ऑपरेटिंग सिस्टम आपको डिवाइस इंटरफेस, ऐप अवेलिबिलिटी और स्मार्ट सुविधाओं के साथ आते हैं।
- इसमें आसान नेविगेशन, बेहतर स्ट्रीमिंग और अपने फेवरेट एप्लिकेशन के साथ इसे कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन
- हर टीवी में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है, जिसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और ऑडियो आउटपुट शामिल है।
- इसके अलावा कुछ डिवाइस में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें इनबिल्ड वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑप्शन होते हैं।
- इसकी मदद से आप स्मार्ट टीवी में गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर या साउंडबार जैसे विभिन्न डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
ऑडियो क्वालिटी
- अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑडियो क्वालिटी मिलती है। कई डिवाइस ऐसे है , जो इन-बिल्ड स्पीकर मिलता है।
- टीवी में डॉल्बी एटमॉस और साउंडबार या होम थिएटर सेटअप का भी विकल्प मिलता है।