इन तरीकों से फ्री रखें अपने Smartphone की RAM, खत्म हो जाएगी बार-बार हैंग होने वाली समस्या
स्मार्टफोन में स्टोरेज की काफी दिक्कत आती है। ऐसे में कुछ तरीके यहां बताए गए हैं। जिनको फॉलो करके काफी हद तक स्मार्टफोन की स्टोरेज को फ्री किया जा सकता है। फोन में कई तरह के ब्लॉटवेयर एप्स होते हैं जो फोन के बैकग्राउंड में करते हैं लेकिन इन्हें डिलीट करने से फोन की स्टोरेज फ्री हो जाती है। आइए पूरे प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स के सामने स्टोरेज को लेकर बहुत दिक्कत आती है। ऐसे में उन्हें किसी ऐसे तरीके की तलाश होती है, जिसके सहारे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके, हम यहां आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन को रैम फ्री कर सकते हैं। ऐसे करने से फोन के बार-बार हैंग होने की प्रोब्लम भी दूर हो जाएगी।
1. फालतू एप्स को करें डिलीट
स्मार्टफोन में कई ऐसे अनुपयोगी एप होते हैं जो फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे होते हैं लेकिन असल में हम उन्हें काम में नहीं लेते हैं। ऐसे एप को डिलीट करने के बाद हैंडसेट रैम फ्री हो जाता है। ऐसा करने के लिए सेटिंग में जाकर फोर्स स्टॉप करना होता है।
2. ब्लॉटवेयर एप को करें अनइंस्टॉल
स्मार्टफोन में कई तरह के ब्लॉटवेयर ऐप भी बैकग्राउंड में काम कर रहे हैं। जो काफी रैम का इस्तेमाल करते हैं हालांकि इनका कोई यूज नहीं होता है तो ब्लॉटवेयर एप्स को रिमूव या अनइंस्टॉल किया जा सकता है। इन्हें डिसेबल करने के लिए Setting में जाकर एप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां सभी एप्स की डिटेल सामने आ जाएगी। जिनमें से किसी भी एप को डिसेबल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें- Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स
3. यूज न करें लाइव वॉलपेपर
फोन की स्क्रीन पर जो लाइव वॉलपेपर हम लगाते हैं वह दिखने में तो अच्छे होते हैं लेकिन ये फोन की काफी ज्यादा स्टोरेज की खपत कर रहे होते हैं। ऐसे में साधारण वॉलपेपर का इस्तेमाल करना काफी हद तक फोन की स्टोरेज को फ्री कर सकता है।ये भी पढ़ें- it5330: एक बार चार्ज और 12 दिन तक करें इस्तेमाल, 1500 रुपये से कम में खरीदें itel का नया फीचर फोन