इन Secret Codes की मदद से मिलेगी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पूरी जानकारी
इन सीक्रेट कोड्स की मदद से फोन की बैटरी, IMEI समेत कई जानकारियां मिल सकती हैं
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 09:07 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वर्तमान समय में स्मार्टफोन लोगों के दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है। क्योंकि हैंडसेट्स ने रोजमर्रा के कई कार्यों को काफी आसान बना दिया है। फोन पर कॉल से लेकर पेमेंट करने तक कोई भी काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आपको फोन्स के कुछ सीक्रेट कोड्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
नोट: ऐसा जरुरी नहीं कि ये कोड्स सभी एंड्रॉयड फोन्स पर काम करें। पहला कोड: *#21#
यूजर्स के लिए उनकी प्राइवसी बहुत महत्वपूर्ण होती है। वो किसी से भी अपने फोन में मौजूद डाटा को शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में यह कोड आपकी मदद करेगा। इस कोड की मदद से आप पता लगा पाएंगे कि कहीं आपकी वॉयस कॉल, एसएमएस या अन्य कोई भी डाटा किसी दूसरे जगह फॉरवर्ड तो नहीं किया जा रहा है।दूसरा कोड: *#*#4636#*#*
इस कोड को फोन में डायल करने से बैटरी से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। इसमें बैटरी की वर्तमान वोल्टेज, बैटरी चार्ज लेवल आदि का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा फोन से संबंधित जानकारी भी इस कोड से मालूम की जा सकती है।
तीसरा कोड: *409*<10 डिजिट का जियो नंबर>यह कोड केवल जियो यूजर्स के लिए है। यह कोड आपकी कॉल्स को किसी दूसरे नंबर फॉरवर्ड करने में मदद करेगा। इसके लिए जियो यूजर को अपने नंबर से *409*<10 डिजिट का जियो नंबर> डायल करना है। इसके बाद आपको IVR पर जो दिशानिर्देश दिए जाएंगे उन्हें फॉलो करना होगा। ऐसा करने से आपकी वॉयस कॉल्स दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दी जाएंगी। अगर आप इसे डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने जियो नंबर से *402 डायल करना होगा।
चौथा कोड: *#06#इस कोड के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। इस कोड को डायल करने से डिस्प्ले पर फोन का IMEI नंबर दिखाई देगा।
पांचवा कोड: *#*#7780#*#*इसके जरिए फैक्ट्री रिस्टोर, एप्स और डाटा को क्लियर करना, गूगल अकाउंट सेटिंग को रिमूव किए जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:International yoga day: इन 5 एप्स की मदद से फ्री में सीखें 500 से भी ज्यादा योग
देश के किसी भी कोने में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, PCO की तरह खुलेंगे डाटा सेंटर्सजियो के पोस्टपेड प्लान के टक्कर में वोडाफोन ने उतारा नया प्लान, मिलेगा 20GB डाटा