OTP Auto Delete: iPhone का कर रहे हैं इस्तेमाल, ओटीपी ऑटो डिलीट करने के लिए तुंरत करें ये काम
फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है। हालांकि अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है। कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। मैसेज बॉक्स में ओटीपी का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है।
हालांकि, अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है।कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, मैसेज बॉक्स में ओटीपी और 2FA कोड का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है। ऐसे में कैसा हो अगर फोन से ओटीपी ऑटो डिलीट हो जाएं।
आईफोन में कैसे दूर हो ये परेशानी
आईफोन में OS 17 के साथ आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को ऑटो-डिलीट फीचर की सुविधा मिलती है।
यानी इस फीचर को इनेबल रखते हैं तो आपको ओटीपी मैन्युअली डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी।
- सबसे पहले आईफोन पर Settings app को ओपन करना होगा।
- अब Passwords पर आना होगा। ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब Verification Codes section को खोजना होगा।
- इस ऑप्शन में Clean Up Automatically के टॉगल को खोज कर स्विच ऑन करना होगा।