Move to Jagran APP

OTP Auto Delete: iPhone का कर रहे हैं इस्तेमाल, ओटीपी ऑटो डिलीट करने के लिए तुंरत करें ये काम

फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है। हालांकि अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है। कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। मैसेज बॉक्स में ओटीपी का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
OTP Auto Delete: iPhone का कर रहे हैं इस्तेमाल, तुरंत करें ये काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन के मैसेज का एक समय के बाद ज्यादा होना डिवाइस स्टोरेज पर कब्जा करने लगता है।

हालांकि, अधिकतर यूजर मैसेज बॉक्स को लेकर थोड़ा सचेत रहता है। सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना काम की जानकारियों को खो सकता है।

कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, मैसेज बॉक्स में ओटीपी और 2FA कोड का एक समय के बाद इस्तेमाल खत्म हो जाता है। ऐसे में कैसा हो अगर फोन से ओटीपी ऑटो डिलीट हो जाएं।

आईफोन में कैसे दूर हो ये परेशानी

आईफोन में OS 17 के साथ आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को ऑटो-डिलीट फीचर की सुविधा मिलती है।

यानी इस फीचर को इनेबल रखते हैं तो आपको ओटीपी मैन्युअली डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी।

  • सबसे पहले आईफोन पर Settings app को ओपन करना होगा।
  • अब Passwords पर आना होगा। ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब Verification Codes section को खोजना होगा।
  • इस ऑप्शन में Clean Up Automatically के टॉगल को खोज कर स्विच ऑन करना होगा।

यह फीचर कैसे करता है काम

अगली बार आपको फोन में एसएमएस के जरिए 2FA code मिलते हैं तो आईओएस इसे ऑटो डिलीट कर देगा।

हालांकि, फीचर के साथ आपको परेशान होने की जररूर नहीं होगी, क्योंकि यह फीचर लगभग 24 घंटों के बाद ही इस तरह के कोड को डिलीट करेगा।

ये भी पढ़ेंः फोन की स्टोरेज भरने की ये भी एक वजह, हर दूसरा Smartphone यूजर कर रहा है ये गलती

डिलीट कोड की दोबारा जरूरत पड़े तो क्या करें

अगर आपको आईफोन पर आए किसी कोड की जरूरत एक बार से ज्यादा पड़ती है तो मैसेज ऐप पर एक खास सुविधा का इस्तेमाल करें।

मैसेज ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एडिट बटन पर टैप करें। यहां Show Recently Deleted पर टैप कर इस तरह के कोड को दोबारा चेक कर सकते हैं।

इस ऑप्शन के साथ हाल ही में डिलीट हुए सारे मैसेज चेक किए जा सकते हैं। इनमें 2FA codes भी शामिल होते हैं।