Move to Jagran APP

फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप

इन स्टेप्स की मदद से आप अपने पुराने चैट्स को फोन के चोरी होने या फिर खो जाने के बाद भी रिकवर कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 30 Jul 2018 07:56 AM (IST)
Hero Image
फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। व्हॉट्सएप आज न सिर्फ एक एप का नाम है, बल्कि यह हमारी जरुरत बनता जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्स्ट मैसेजिंग एप्स को भारत में भी काफी पसंद किया गया है। व्हॉट्सएप का इस्तेमाल परिवार और दोस्तों से बात करने के अलावा आफिशियल कामों के लिए भी किया जा रहा है। व्हॉट्सएप पर कॉलेज या ऑफिशियल कामों के लिए बने ग्रुप्स पर आप दिन भर की सारी बड़ी बातें अपने फोन पर जान सकते हैं। ऐसे में आपके फोन का खो जाना या फिर चोरी होना मतलब आपके जरूरी चैट्स का खो जाना। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पुराने चैट्स को बैकअप कर सकेंगे। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

क्या होना चाहिए?

  • चोरी या फिर खोए हुए फोन का पुराना नंबर (फोन के खोने या फिर चोरी होने पर आप दोबारा इस नंबर को पा सकते हैं)
  • अपने व्हॉट्सएप को जिस मेल से लिंक किया हो उस ईमेल अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड
क्या करना है?

Step 1: अपने नए फोन को उसी गूगल अकाउंट से लिंक करें जिस पर आपने अपने व्हॉट्सएप अकाउंट को बैकअप किया था।

Step 2: अब अपने नए फोन में व्हॉट्सएप डाउनलोड करें।

Step 3: अब व्हॉट्सएप ओपेन करें। आपको Agree and continue ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

अपने फोन नंबर को इंटर करें और OK बटन पर टैप करें। यह प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही है जैसे पहली बार आपने व्हॉट्सएप काो इंस्टॉल किया था।

Step 4: एप आपको पुराना चैट बैकअप करने का ऑप्शन देगा। ध्यान रहे कि RESTORE ऑप्शन पर ही आप टैप करें। अगर आप SKIP ऑप्शन पर टैप करते हैं, तो आप अपना पुराना डाटा खो देंगे।

Step 5: RESTORE ऑप्शन पर टैप करें। अब आपकी चैट हिस्ट्री Google Drive पर सेव हो जाएगी।

Step 6: अपने Google Drive पर जाकर आप पुरानी चैट्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: यह प्रकिया कई मौके पर काम नहीं भी कर सकती है। इसलिए अपने चैट को ऑटो बैकअप ऑप्शन पर जरूर लगाएं। इससे आपकी जरूरी चैट्स कभी डिलीट नहीं होंगी।

Whatsapp स्टेटस के फोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

  1. सबसे पहले अपने फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन कर लें।
  2. अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जाकर स्टेटस में जाएं।
  3. आप जिन दोस्तों के स्टेटस से वीडियो या फोटो डाउनलोड कराना चाहते हैं उसे देखें।
  4. अब आप अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर पर जाएं।
  5. सेटिंग में जाकर Show Hidden Files पर टैप करें।
  6. अब आप वहां व्हाट्सएप- मीडिया- स्टेटस्स (.statuses) को नेविगेट करें।
  7. यहां आप सभी व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकेंगे।
  8. इन फाइल को कॉपी करके किसी और फोल्डर में सेव कर लें।
  9. इस तरह आप किसी भी दोस्त के स्टेटस के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।
  10. यह तरीका किसी-किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नहीं भी कर सकता है। ऐसे में आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:

Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च