IRCTC के जरिए अब मिनटों में करें टिकट कैंसिल, यहां लगाएं Refund का पता
आप अपने IRCTC eWallet पर टिकट कैंसिल करने से लेकर रीफंड तक की जानकारी पा सकते हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 02 Jul 2018 07:17 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने टिकट को कैसिंल कर सकते हैं, इसके अलावा आप Refund मनी को भी देख सकते हैं। आप अपने बुक किए टिकट को आईआरसीटीसी eWallet के जरिए भी कैंसिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना Refund स्टेट्स भी जान सकते हैं। ट्रेन की बुक की हुई टिकट को कैंसिल करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1: टिकट को कैंसिल करने के लिए आपको अपने eWallet अकाउंट में My Transaction सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको Book Ticket History ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।Step 2: आप अपनी ट्रांजेक्शन आईडी को सेलेक्ट करके अब के सारे ट्रांजेक्शन डिटेल्स देख सकते हैं। यहां आपको Cancel Ticket का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके आप अपनी बुक की हुई टिकट को कैंसिल कर सकते हैं।
Step 3: Refund अमाउंट आपके आईआरसीटीसी eWallet अकाउंट में आ जाएगा।Refund स्टेट्स को चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step 1: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर My transactions सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 2: यहां आपको Refund status of cancelled tickets का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।Step 3: transaction ID पर क्लिक करके आप अपने Refund की सारी डिटेल्स जान सकेंगे।
यह भी पढ़ें: HP का टच स्क्रीन वाला लैपटॉप भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकेंगे स्टूडेंट्स
स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार? 1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस