Move to Jagran APP

फोन चोरी होने पर भी कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा आपका डेटा, iPhone का ये खास फीचर आएगा आपके काम, यहां जानें पूरा तरीका

Apple अपने कस्टमर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है। इसी सिलसिले में फोन को चोरी होने से बचाने के लिए कंपनी ने अपने iPhone यूजर्स को स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर दिया है। इसमें जब कोई आपकी संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने का प्रयास करता है तो आईफोन की कुछ जानकारी या सेटिंग सीमित हो जाती है। आइये जानते हैं कि ये कैसे काम करता है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन को कैसे करे एक्टिव, यहां जानें डिटेल
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने हजारों रुपये खर्च करके अपने लिए नया फोन खरीदा है और आपका फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वो है आपके डेटा का प्रोटेक्शन। लेकिन अगर आप iPhone यूजर्स है तो Apple ने आपके लिए इस समस्या से बचने का उपाय पेश किया है।

आपको बताते चले कि Apple ने iPhones के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन नाम से एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को iOS 17.3 अपडेट के साथ इस हफ्ते ही लाया गया है। ये फीचर तब काम आता है, जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन को एक्सेस करने का प्रयास करता है। आइये इसके बारे में जानते हैँ।

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन( Stolen Device Protection)

  • स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन आपके डिवाइस में डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं रहता है, आपको इसे एक्टिव करना पड़ता है। जब कोई आपके डिवाइस पर संवेदनशील सेटिंग्स को एक्सेस करने या बदलने का प्रयास करता है तो यह आपके iPhone को अतिरिक्त सुरक्षा देता है।
  • इसके अलावा अगर आपका iPhone किसी परिचित लोकेशन पर नहीं होता है तो यह फीचर आपकी कुछ सेटिंग्स को सीमित कर देता है, उन्हें बदलने के लिए फेस आईडी या टच आईडी की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें - Republic Day 2024: रिपब्लिक डे परेड में भी दिखेगा AI का जलवा, IT मिनिस्ट्री की झांकी में टेक्नोलॉजी लगाएगी चार चांद

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन को कैसे करें एक्टिव

जानकारी के लिए बता दे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने डिवाइस को iOS 17.3 पर अपडेट करना होगा। इसके अलावा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन केवल iPhone XR और बाद के आईफोन, iPhone SE (दूसरी पीढ़ी) और SE (तीसरी पीढ़ी) पर उपलब्ध होगा।

  • सबसे पहले सेटिंग्स खोलें, फिर फेस आईडी और पासकोड पर जाएं।
  • अब, अपने iPhone का पासकोड दर्ज करें।
  • इसके बाद स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन को ऑन करें।

इन बातों का रखें ध्यान

जब आप किसी अपरिचित स्थान पर हों तो अपने फोन पर कुछ ऐप्स या सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको फेस आईडी या टच आईडी के साथ अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी।

इनमें सहेजे गए पासवर्ड या भुगतान विधियों का उपयोग करना, लॉस्ट मोड को बंद करना, सामग्री मिटाना, ऐप्पल कार्ड के लिए आवेदन करना और बहुत कुछ शामिल है।

इसके अलावा अगर आपको अपना एपल आईडी पासवर्ड बदलने, खाता सुरक्षा सेटिंग्स अपडेट करने, फेस आईडी या टच आईडी जोड़ने/हटाने, अपना पासकोड बदलने, सेटिंग्स रीसेट करने, चालू करना, फाइंड माई को बंद करें, या चोरी हुए डिवाइस सुरक्षा को बंद करना है तो भी आपको चेहरे या फिंगरप्रिंट स्कैन की जरुरत होती है।

यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: WhatsApp पर ऐसे भेजें अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं