व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर
इन 10 तरीकों की मदद से यूजर महीनों पुराने टेक्स्ट को व्हॉट्सएप पर रिस्टोर कर सकेंगे।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी कारण से अपने फोन के किसी एप को डिलीट करना पड़ता है। ऐसे में एप को डिलीट करने के बाद याद आता है कि कि क्या हमने अपने कंटेंट का बैकअप बनाया था? बात करें व्हॉट्सएप की तो अगर आपने चैट का बैकअप बनाए बगैर एप को डिलीट कर दिया है, तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल व्हॉट्सएप को री इंस्टॉल करने पर एप आपसे पूछता है Restore Your Message History, इसका मतलब ये है कि व्हॉट्सएप आपसे पूछता है कि क्या आप अपने पुराने चैट को रिस्टोर करना चाहते हैं, लेकिन यहां भी एक शर्त है। व्हॉट्सएप आपके सिर्फ 7 दिनों तक की चैट हिस्ट्री को सेव करता है। ऐसे में अगर आपको और ज्यादा दिन की चैट हिस्ट्री चाहिए तो आपको हमारा ये तरीका अपनाना होगा।
इन तरीकों की मदद से आप अपने मन चाहें दिन का चैट बैकअप कर सकते हैं,
STEP 1: अपने फोन के एसडी कार्ड में व्हॉट्सएप का बैकअप बना लें।
STEP 2: अगर गूगल ड्राइव पर आपने व्हॉट्सएप का बैकअप बना रखा है, तो आपको इसे डिस्कनेक्ट करना होगा।
STEP 3: माइक्रो एसडी कार्ड में व्हॉट्सएप का बैकअप बनाने के बाद इसे मोबाइल से निकाल कर एसडी कार्ड रीडर में लगा दें।
STEP 4: एसडी कार्ड में आपको व्हॉट्सएप के बनाए बैकअप में /sdcard/WhatsApp/Database पर जाना होगा, जहां आपको कई फाइल्स दिखेंगी।
STEP 5: यहां आपको msgstore.db.cryp फाइल सर्च करनी होगी।
STEP 6: msgstore.db.cryp फाइल मिलने के बाद इसे msgstore.db.cryptold नाम से रीनेम कर दें।
STEP 7: अब आपको डाटाबेस में तारीख या महीने के अधार पर अपनी उस फाइल को चुनना होगा, जिसका बैकअप आप बनाना चाहते हैं।
STEP 8: फाइल को सेलेक्ट करके इसे दोबारा msgstore.db.crypt नाम से रीनेम कर दें।
STEP 9: इस प्रक्रिया के बाद अपने माइक्रो एसडी कार्ड को वापस फोन में लगा दें।
STEP 10: व्हॉट्सएप को अनइंस्टॉल करके वापस इंस्टॉल करें।
इस प्रक्रिया के बाद आप 7 दिन या उससे पहले की भी चैट हिस्ट्री को रिकवर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
कहीं आपके स्मार्टफोन की जानकारी तो नहीं हो रही चोरी, तुरंत अपनाएं ये तरीके